इडियन प्रीमियर लीग IPL दुनिया की सबसे पसंदीदा लीगों में से एक है. जिसे खेलेने के लिए खिलाड़ी पूरी तरह बेताब रहते है. भारत में आईपीएल खेलने केलिए विदेशी खिलाड़ी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी की जाती है. जिसमें उन्हें मोटी रकम अदा की जाती है. इससे मिलने वाली दौलत और शौहरत से उनके जीवन मे चार चांद लग जाते है. आईपीएल इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेते है. जिसमें एक और नाम जुड़ने वाला है. वो जो रूट हैं.
Joe Root की आईपीएल में होगी एंट्री
ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली गई. जिसमें इंग्लैंड की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में एक टेस्ट जीतने नहीं दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पूरी सीरीज में रन बनाने को तरसते रहें. वही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल होने से मना कर दिया है उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है. रूट ने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से आईपीएल का कोई सत्र नहीं खेला है. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट करियर पर नहीं हो.
आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल ना होने का फैसला प्रेस कांफ्रेंस में उजागर किया. एशेज सीरीज के पांचवें मैच में हार के बाद ‘इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है. जिसके लिए में आईपीएल नहीं खेल सकता. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं.’ उन्होंने इसकी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है. मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. जिसमें वो अब हिस्सा नहीं लेगे.
एशेज सीरीज में इंग्लैंड हुई शर्मनाक हार
ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई ये 72वीं एशेज सीरीज थी, जिसपर कंगारूओं ने 34वीं बार जीतकर अपना कब्जा जमाया. एशेज पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया है. 2017/18 में AUS ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पूरी सीरीज में रन बनाने को तरसते रहें. जिसके लिए वो आईपीएल भी नहीं खेलना चाहते है. उनका मानना है कि वो पहले अपनी टीम को पटली पर लाएंगे. उसके बाद कही बाहरी लीग में हिस्सा लेगे. उिलहाल जो रूट अपना सारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं.