IPL 2022: इंडियन क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल के 15वें सीजन में व्यस्त हैं, 74 मैचों का ये टूर्नामेंट में अभी तक 59 मैच खेले जा चुके हैं। 29 मई को आईपीएल की नई चैंपियन टीम हम सभी के सामने होगी। इसके बाद टीम इंडिया इसी साल होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुट जाएगी जिसकी शुरुआत 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से हो जाएगी।
लेकिन इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। IPL 2022 में अबतक भारत की टीम का अहम हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, आइए इस लेख के जरिए आपको फिटनेस से जूझ रहे 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. टी. नटराजन
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर हुए इस खिलाड़ी की वापसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी, आखिरकार IPL 2022 में उन्होंने जानदार तरीके से अपने आने का संकेत दिया और 9 मैचों में 17 विकेट चटका डाले, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी प्रबल थी। लेकिन दोबारा चोटिल होने के बाद अब वे पिछले 3 मैचों से हैदराबाद की प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं है।
2. सूर्यकुमार यादव
मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इन दिनों फिटनेस से जूझ रहे हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए सूर्य IPL 2022 में देरी से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे।
इस साल उन्होंने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए निरंतरता से रन बनाए। लेकिन गुजरात के खिलाफ खेलते हुए उनके बाएं हाथ में मसल इंजरी हुई जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले अगर सूर्य फिट नहीं होते तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
3. वाशिंगटन सुंदर
इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की फिटनेस हमेशा से ही एक मसला रहा है। पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में उनकी जगह टीम में पक्की थी, लेकिन चोटिल होने के चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। अब IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट की धाकड़ शुरुआत की थी गेंद और बल्ले से वे टीम में अमूल्य योगदान दे रहे थे।
लेकिन अबतक 2 बार ऐसा मौका आया है जब उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा है, आखिरी बार उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलता हुआ देखा गया था जहां बाउंड्री पर क्षेत्र रक्षण करते समय उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई थी।
4. दीपक चाहर
IPL 2022 ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) का चोटिल होने का खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह भुगतना पड़ा है। ताजा हालात के अनुसार चेन्नई की टीम का प्लेऑफ़ में पहुंचना बेहद मुश्किल है जिसकी एक वजह दीपक चाहर की गैर मौजूदगी भी है। इस साल के टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अबतक दीपक मैदान में वापसी की लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।