इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. जिससे आने वाले समय में यह खिलाड़ी टीम इंडिया की नीली जर्सी में भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि वहीं कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका पत्ता टीम इंडिया से कट गया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.
उन्होंने सेलेक्टर्स को आईपीएल के 15 वें संस्करण के ज़रिए बताया है कि उनके पास किस प्रकार की क्षमता है और उनको आगे नज़रअंदाज़ करना टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में अपनी एक बार फिर जगह बना ली है.
1) दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक इस सीज़न आईपीएल (IPL 2022) में अलग ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें कभी-भी इतने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया है.
आरसीबी में फिनिशर का रोल कार्तिक को काफी रास आ रहा है. अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में कार्तिक इस सीज़न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आउट हुए हैं. बाकी 5 पारियों में कार्तिक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर नाबाद मैदान से बाहर गए हैं.
साथ ही राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें क्रमश: नाबाद 44 और 66 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला है. डीके ने अब तक तकरीबन हर मुकाबले में आरसीबी के लिए शानदार तरीके से पारी को फिनिश किया है. वहीं कार्तिक कई बार इंटरव्यू में अपनी मनशा भी साफ कर चुके हैं कि उन्हें एक बार और टीम इंडिया के लिए खेलना है.
ऐसे में सिलेक्टर्स डीके की इस गज़ब की फॉर्म को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ करना नहीं चाहेंगे. कार्तिक टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर एक और बार खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
2) हार्दिक पंड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस के चलते भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए पिछले साल आईसीसी T20 वर्ल्डकप में खेला था. हालांकि उस समय भी वो पूरी तरह फिट नहीं थे. इसके बाद हार्दिक ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और अपनी फिटनेस पर जी तोड़ मेहनत की थी. जिसका नतीजा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बखूबी देखने को मिल रहा है.
हार्दिक के लिहाज़ से आईपीएल 2022 (IPL 2022) काफी महत्वपूर्ण है. अगर वो इसमें परफॉर्म नहीं करते तो उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा था. लेकिन हार्दिक ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपने खेल से भी सबको प्रभवित किया. पंड्या इस सीज़न आईपीएल में तूफानी बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ 140 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं. साथ ही विकेट भी चटका रहे हैं. बता दें कि इस स्टार खिलाड़ी का नाम इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी शुमार है. ऐसे में इनका अब टीम इंडिया में वापसी करना तय है.
3) कुलदीप यादव
भारतीय टीम के लेग ब्रेक गेंदबाज़ कुलदीप यादव के लिए पिछला कुछ समय बिलकुल अच्छा नहीं रहा. उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि उन्हें हाल ही में हुई वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनको इतना खेलने का मौका नहीं मिला.
लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस खिलाड़ी ने इंडियन सेलेक्टर्स को बता दिया कि उनको नज़रअंदाज़ करना कितनी बड़ी गलती है. इस सीज़न आईपीएल में कुलदीप यादव को अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी काफी रास आ रही है. वह अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि, कुलदीप ने इस सीज़न अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम की हैं. जिसके चलते वह पर्पल कैप की रेस में भी टॉप 5 में बरक़रार हैं. इस घातक स्पिनर ने खुद को आईपीएल के 15वें संस्करण (IPL 2022) में बखूबी साबित किया है. इनकी भी टीम इंडिया में एक बार फिर शानदार वापसी हो सकती है.