आईपीएल 2022 (IPL 2022) की चल रही नीलामी में अब तक कुल 20 प्लेयर बिक चुके हैं. लेकिन, नीलामी के दौरान ही एक मेडिकल एमरजेंसी की वजह से ऑक्शन को बीच में रोका गया है. प्लेयर्स की बिडिंग अनाउंस करने वाले ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) अचानक से ही गिर पड़े और तुरंत बिडिंग को रोक दिया गया है. क्या है इससे संबंधित पूरा मामला इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
ऑक्शन के बीच ह्यूज एडमीड्स के साथ हुआ बड़ा हादसा
दरअसल 12 बजे से शुरू हुई नीलामी की प्रक्रिया काफी शानदार तरीके से चल रही थी. लेकिन, अचानक से ही ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. इसके बाद प्लेयर्स पर बोली लगाने बैठी टीमें भी काफी हैरान दिखीं. क्योंकि ये पूरी घटना अचानक से घटी. इस दौरान वानिन्दु हसरंगा पर टीमें बोली लगी रही थीं. उन्हें खरीदने के लिए आरसीबी, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली रही थी.
लेकिन, इसी बीच अचानक से ये हादसा हुआ और इस मेडिकल एमरजेंसी के चलते बिडिंग को बीच में ही रोकना पड़ा है. फिलहाल ऑक्शन की प्रक्रिया कितने बजे शुरू होगी और आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑक्शनर ह्यूज को क्या समस्या हुई है इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन, जैसे ही कोई अपडेट आती है हम आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें आपको उससे जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी.
शुगर लो होने की वजह से बेहोस हुए थे ह्यूज- रिपोर्ट्स
फिलहाल ऑफिशियल तौर पर भले ही ह्यूज की तबीयत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है. लेकिन, इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि 60 साल के हो चुके ह्यूज की तबीयत ठीक है. शुगर लो होने की वजह से वो मंच से नीचे गिर पड़े थे. हालांकि मेडिकल टीम ये चेक करने की कोशिश कर रही है कि कहीं गिरने की वजह से उन्हें किसी भी तरह की अंदरूनी चोट तो नहीं लगी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 नीलामी का संचालन कर रहे ह्यूज एडमीड्स दुनिया के मशहूर ऑक्शनर हैं. साल 2019 से वो इस मेगा इवेंट से जुड़े हैं. 3 साल पहले उन्होंने रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. अब तक दुनियाभर में उन्होंने 2700 से ज्यादा ऑक्शन संपन्न कराए हैं. एडमीड्स ने पहली ऑक्शन साल 1984 में कराई थी. हालांकि पहली बार मेगा ऑक्शन में वो बोली लगाने के लिए आए हैं.
कितने बजे शुरू होगी नीलामी
फिलहाल ह्यूज एडमीड्स के अचानक से बेहोश होने के बाद IPL 2022 की नीलामी प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया है. लेकिन, ऐसी रिपोर्टस सामने आ रही हैं कि 3:30 बजे से फिर खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. हालांकि इस जिम्मेदारी को ह्यूज निभाएंगे या कोई और अभी इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है.