IPL 2022: इन 10 लग्जरी होटल्स में ठहरेंगी IPL की टीमें, खासियत और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान

Published - 14 Mar 2022, 10:19 AM

ITC Maratha

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. जिसमें प्रत्येक टीम को लीग के 14 मैच खेलनें होंगे. जिसमें 10 टीम को पांच - पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है. 70 लीग मैचों में से 55 मैच मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे.

ये सभी मुकाबले चार स्टेडियम में खेले जाएंगे. खिलाड़ियों को कोरोना से बचाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन हवाई यात्रा से बचने के लिए एक ही हब में बायो-बबल में खेला जाएगा.

ये तो IPL 2022 से जुड़ी मोटी-मोटी बातें थी.अब बात करेंगे. IPL 2022 की 10 को BCCI की किन बड़े लग्जरी होटलों में ठहराने वाली है. जिस होटल में खिलाड़ियों को रूकवाया जाता है. वहा किस तरह की सुविधाएं होती है. खिलाड़ियों को किन-किन परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है, तो चलिए जानते है कौनसी टीम किस लग्जरी होटल में रुकने वाली है.

1.कोलकाता नाइट राइडर्स

ITC Grand Central

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मुंबई के परेल में स्थित आईटीसी ग्रांड सेंट्रल (ITC Grand Central) होटल में ठहरी हुई है. यह होटल मुंबई के परेल में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर स्थित है. यह होटल से पूरे शहर का 360-डिग्री एंगल से शहर दिखता है. स्पा, इनडोर पूल, फिटनेस सेंटर आदि कुछ सुविधाएं हैं जिनका केकेआर खिलाड़ी होटल में आनंद ले सकते हैं.

2. मुंबई इंडियंस

Trident BKC

मुंबई इंडियंस (MI) टीम Trident BKC होटल में ठहरी हुई है. इस होटल में खिलाड़ियों पूरे ऐसो आसाम के सारे पुख्ता इंतजाम हैं. इस होटल में सुविधाओं के तौर पर स्पा और फिटनेस सेंटर है, जो खिलाड़ियों को मैच की थकान दूर करने में मदद करेगा. वहीं खाने में खिलाड़ी सभी लजीज खानों का लुफ्त उठा सकते हैं. इस होटल की सबसे खास बात यह कि मुंबई एयरपोर्ट से सिर्फ 5 किमी की दूरी पर है.

3. चेन्नई सुपर किंग्स

Trident Hotel

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपना बसेरा नरीमन पॉइंट जैसे पॉश एरिया में स्थित Trident Hotel को बनाया है. यह होटल 35 मंजिला है. जहां से समुद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ट्राइडेंट होटल में ठहरी हुई है. ट्राइडेंट होटल भारत के सबसे फेमस और सबसे पुराने फाइव स्टार होटलों में से एक है, जिसकी जयपुर, उदयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि शहरों में फली हुई है. वहीं इस होटल की खास बात ये कि यहां से वानखेड़े स्टेडियम की दूरी सिर्फ 3 किमी दूरी पर है.

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Taj Lands End

आरसीबी को इस साल फाफ डु प्लेसिस के रूप में नया कप्तान मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबलों की बात करें, तो टीम पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बांद्रा के Taj Lands End में ठहरी है. वहीं होटल में भी सुविधाओं के तौर पर स्पा और फिटनेस सेंटर मौजूद है.जहां खिलाड़ी इसका आनंद उठा सकते है. यह होटल समुद्र से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर स्थित है. होटल से अरब सागर और बांद्रा वर्ली सी लिंक का शानदार नजारा दिखाई देता है.

5.सनराइजर्स हैदराबाद

ITC Maratha

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने ITC Maratha होटल को अपना निवास बनाया हुआ है. हैदराबाद की टीम आईटीसी मराठा होटल में ठहरी हुई है. यह होटल अंधेरी ईस्ट, मुंबई में स्थित है. ये होटल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों एयरपोर्ट के करीब है. इस होटल की बेस्ट सर्विस में मसाज चेयर और बटलर सर्विस माना जाता है. केन विलियमसन की टीम अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेलेगी.

6.पंजाब किंग्स

Renaissance Hotel

पंजाब किंग्स (Punjab kings) की अगुवाई इस साल मयंक अग्रावाल के हाथ में हैं जो आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 27 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. जिन्होंने टीम ने मुंबई के पवई स्थित Renaissance Hotel में डेरा डाला हुआ है. यह होटल मुंबई के पवई इलाके में स्थित है. विश्व स्तरीय होटल मुंबई एयरपोर्ट से सिर्फ 7 किमी दूर है. जिम, स्पा, स्विमिंग पूल आदि कुछ ऐसी सुविधाएं हैं जिनका आनंद पंजाब किंग्स की टीम यहां ले सकती है.

7. राजस्थान रॉयल्स

Grand Hyatt

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम सांताक्रूज ईस्ट एरिया में स्थित Grand Hyatt होटल में ठहरी हुई है. इस होटल की शाखाएं विदेशों में भी मौजूद है. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को हैदराबाद के विरूद्ध खेलेगी. टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी. यह होटल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के करीब स्थित है. आरआर खिलाड़ियों के पास अलग अलग प्रकार के भोजन विकल्प मौजूद है. वहीं एक अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग प्लाजा और एक फिटनेस सेंटर आदि तक की सुविधा है. जिनका खिलाड़ी लुफ्त उठा सकते हैं.

8. लखनऊ सुपर जायंट्स

Taj Vivanta

आईपीएल की नई टीम (LSG) लखनऊ ने साउथ मुंबई के Taj Vivanta होटल को अपना ठिकाना बनाया है. ये होटल दक्षिण मुंबई में कफ परेड में स्थित है. होटल में, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के लिए एक आउटडोर स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर, एक स्पा की सुविधाएं मौजूद है. आईपीएल की नई टीम के कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. लखनऊ को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को खेलना है.

9. गुजरात टाइटन्स

IPL

IPL की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) JW Marriott होटल में बसेरा किए हुए है, जो मुंबई के अंधेरी में है. इस होटल के बिल्कुल पास में जूहु बीच, गोरेगांव फिल्म सिटी और संजय गांधी नेशनल पार्क स्थित है. वहीं इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के होथों में सौंपी गई है. इस टी म का पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 8 मार्च को खेलना है. इस लग्जरी होटल में आउटडोर पूल, स्पा, फिटनेस सेंटर, लाउंज है. खिलाड़ी इन सब आदि सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं.

10. दिल्ली कैपिटल्स

Taj Palace

दिल्ली कैपिटल्स (DC) सबसे फेमस Taj Palace में रुकी हुई है, जो कोलाबा में है. यह होटल गेटवे ऑफ इंडिया के बेहद करीब स्थित है. यहां से अरब सागर का नजारा देखने को मी मिलता है. इस होटल से बहुत करीब है और वानखेड़े स्टेडियम के करीब भी है. यहां से अरब सागर का नजारा भी शानदार दिखाई देता है. इस टीम की कमान विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में है. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगी.

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.