KKR को मिला रसिख सलाम का रिप्लेसमेंट, टीम में हुई युवा खिलाड़ी की एंट्री, अय्यर को जिता सकता है IPL खिताब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR

IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का साधारण प्रदर्शन रहा है. जिसने अभी तक कुल 6 मैच खेले है. जिसमें से 3 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में कोलकाता की टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले है. ऐसे में KKR की टीम भी बड़ा बदलाव करते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल करने जा रही है. जो केकेआर की नैय्या पार लगा सकता है.

IPL 2022 के बीच इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स रसिक सलाम (Rasikh Salam) के रूप में बड़ा झटका लगा है. आईपीएल में खिलाड़ियों का चोटिल होना लगा रहता है. इस फॉर्मेट में अपने आप को चोट से बचा पाना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल साबित होता है. ऐसे में कोलकाता के लिए 2 मैच खेल रसिक सलाम को टीम से बाहर जाना पड़ेगा. क्योंकि उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है. वहीं उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया है.

हर्षित राणा (Harshit Rana) तेज गेंदबाजी करने के लिए जाते है. जिन्हें आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर्षित राणा को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. यह खिलाड़ी दिल्ली से ताल्लुक रखता है. दिलचस्प बात यह कि हर्षित राणा तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने का हुनर भी रखते है. ऐसे में यह खिलाड़ी कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकता है.

IPL 2022: जानिए KKR पॉइंट टेबल किस स्थान पर है?

KKR

IPL 2022 में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें लगभग सभी टीमों ने अपने 5-5 मुकाबले खेल लिए हैं. इस सीजन मुंबई की टीम को कोई सफलता नहीं मिली है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं.

वही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले है. जिसमें 3 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में केकेआर के स्थान की बात करें तो, केकेआर  6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है

kkr IPL 2022 Rasikh Salam harshit rana