IPL 2022: अहमदाबाद-लखनऊ की कप्तानी मिलने के बाद पहली बार सामने आया हार्दिक और केएल का रिएक्शन, फैंस से किया खास वादा

author-image
Rahil Sayed
New Update
hardik pandya-kl rahul

IPL 2022:आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की बजाय इस बार 10 टीमें खेलती हुई नज़र आएंगी. इस बार आईपीएल  (IPL) में 2 नई फ्रैंचाइज़ियों को जोड़ा गया है. जो अहमदाबाद और लखनऊ से हैं. वहीं अभी दोनों टीमों के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन, दोनों टीमों ने अपने 3-3 प्लेयर्स को ड्राफ्ट कर लिया है और अपनी-अपनी टीमों की कप्तानों की घोषणा भी कर दी है. ऐसे में अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है, जबकि लखनऊ का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है.

हार्दिक पंड्या को बनाया अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी का कप्तान

आईपीएल (IPL) की नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद ने शुक्रवार को अपने 3 खिलाड़ी ड्राफ्ट किए हैं, और उसमें शामिल हैं हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमान गिल. वहीं अहमदाबाद के ओनर्स ने इस बात की अनाउंसमेंट की, कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उनकी टीम की कप्तानी करेंगे.

बतौर अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि, "हैलो अहमदाबाद, नई आईपीएल (IPL) टीम अहमदाबाद में अपना नया सफर शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा जताने के लिए टीम मालिक, मैनेजमेंट को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. ये नया दौर है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं आपको लोगों को इसका वादा करता हूं कि ये टीम हमेशा लड़ेगी और अंत तक अपना बेस्ट देगी. शुभमन गिल और राशिद खान का स्वागत है. दो खिलाड़ी, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं और ये टीम के लिए काफी अच्छा करेंगे."

ऐसे में पहली बारी कप्तानी करने के आलावा हार्दिक पर आने वाले आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन को लेकर भी काफी दबाव होगा. क्योंकि शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए एक अच्छे विकल्प हैं. ऐसे में हार्दिक ने अगर आईपीएल (IPL) में बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो टीम इंडिया से उनकी जगह किसी और को दे दी जाएगी.

केएल राहुल को भी मिली लखनऊ फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी

लखनऊ आधारित नई आईपीएल (IPL) टीम के मालिकों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि केएल राहुल उनकी टीम के कप्तान होंगे. आपको बता दें कि लखनऊ ने भी अपने 3 खिलाड़ी ड्राफ्ट कर लिए हैं. लखनऊ ने केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के ज़बरदस्त ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है.

वहीं कप्तान बनने के बाद, लखनऊ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केएल राहुल की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें वो कह रहे हैं कि, "हाय एवरीवन, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि नई लखनऊ टीम का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान है. मैं लखनऊ के लोगों के लिए अपना बेस्ट दूंगा.''

इन दो नई फ्रैंचाइज़ियों द्वारा चुने गए खिलाड़ियों की सैलरी कुछ इस प्रकार है, अहमदाबाद के खिलाड़ियों की बात करें तो, कप्तान हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रूपये में खरीदा गया है जबकि शुभमान गिल को 8 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया गया है. वहीं लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रूपये में अपनी फ्रैंचाइज़ी के साथ जोड़ा है. जबकि स्टोइनिस को 9.2 करोड़ दिए गए हैं. साथ ही रवि बिश्नोई को भी 4 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

kl rahul hardik pandya IPL 2022 Ahemdabad IPL Team lucknow IPL team IPL Mega Auction 2022