IPL 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलुरु में होने वाला है। इस बार IPL 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आईपीएल 2022 में दो नई टीमों का आगमन हुआ है। सीजन से पहले नई फ्रैंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम का ऐलान कर दिया। इस टीम ने हार्दिक को कप्तानी सौंपने के साथ शुभमन गिल और राशिद खान को अपने साथ जोड़ा है। अब लेग स्पिनर ने आगामी सीजन के लिए अपनी नई टीम से जुड़ने को लेकर उत्सुकता जताई है।
IPL 2022 की नई नवेली टीम का ट्वीट
▶️ Here's how earlier today, Siddharth Patel, Partner, CVC Capital Partners joined our Captain @hardikpandya7 and Head Coach Ashish Nehra to unveil our name to the world! @StarSportsIndia #IndvWI#IPL #IPL2022 pic.twitter.com/3Xeh2F3OqB
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022
बुधवार को IPL 2022 की नई नवेली टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा की मौजूदगी में वर्चुअल रूप से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह नाम गुजरात की समृद्धि और ऐम्बिशन की भावना को व्यक्त करता है। इस घोषणा के बाद क्रिकेट फैंस और नई टीम को चाहने वालों ने खूब रिएक्शन दिए हैं। फ्रैंचाइजी ने एक ट्वीट पोस्ट किया जिस पर "शुभ आरंभ" लिखा हुआ था। वहीं गुजरात टाइटन्स ने राशिद के कमेंट का जवाब भी दिया है। राशिद ने ट्वीट करके लिखा,
''नई टीम में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।''
गुजरात टाइटन्स ने राशिद के ट्वीट का रिप्लाय करते हुए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टैग किया। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को ऑक्शन से पहले अपनी टीम में चुना है। अहमदाबाद की टीम ने स्थानीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना है, जबकि राशिद खान और शुभमन गिल टीम के अन्य खिलाड़ी हैं। वहीं वक्रिम सोलंकी को टीम का क्रिकेट निदेशक, आशीष नेहरा को मुख्य कोच और गैरी कर्स्टन को मेंटर एवं बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।
'टाइटन' जैसे खिलाड़ी चाहता है अहमदाबाद
अहमदाबाद टीम के मालिक सीवीसी कैपिटल के साझेदार सद्धिार्थ पटेल ने एक बयान में कहा,
"हम नीलामी की तरफ बढ़ रहे हैं और हमें पूरा वश्विास है कि हम एक बेहतरीन टीम खड़ी कर सकेंगे। हम ऐसे खिलाड़ियों का समूह चाहते हैं जो ना सिर्फ क्रिकेट में कुशल हो, बल्कि इस खेल का 'टाइटन' बनने के लिए भी प्रेरित हो। हम अपने खेल से भारत और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को अपना बनाना चाहते हैं।"