IPL 2022: इस सीजन ये टीम नजर आ रही है सबसे कमजोर, पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर रहना तय !

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 All Teams - Gujarat Titans

IPL 2022 के इंतजार की घड़ियां अब बस बीतने ही वाली है, लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है और दर्शकों से लेकर खिलाड़ियों के बीच इस अनोखे सीजन के बेताबी देखी जा सकती है। क्योंकि इस साल 8 की बजाय 10 टीमें आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए आमने-सामने होने वाली हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहली बार इस साल से टूर्नामेंट का हिस्सा होने जा रही है।

IPL 2022 में टीमों की संख्या बढ़ने से लीग का रोमांच ज्यादा होगा या कम ये तो वक्त ही बताएगा। दोनों नई टीमों को देखने के लिए दर्शक बेताब है। लेकिन इसी बीच अगर टीमों के ऑन पेपर स्क्वाड की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस IPL 2022 में सबसे कमजोर टीम नजर आ रही है।

Gujarat Titans फुल स्क्वाड - हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगिनी, गुरकीरत सिंह मान, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, लॉकी फर्गुसन, मोहम्मद शामी, अलजारी जोसेफ रवि किशोर, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, वरुण ऐरन, दर्शन नालकंडे, यश डायल, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, राहुल तेवतिया

Gujarat Titans की सलामी जोड़ी को लेकर संशय

Shubhman Gill

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन कुछ दिन पहले जेसन रॉय ने लीग से अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के लिए अफगानिस्तान के गुरबाज को टीम में शामिल किया गया है, हालांकि गुरबाज टी20 फॉर्मेट से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा को ओपन करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उनको आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जाता है।

गुरबाज और मिलर में से एक को चुनना Gujarat Titans की दिक्कत

Rahmanullah Gurbaz Confirmed As Replacement For Jason Roy in Gujarat Titans - Sports Axle

IPL 2022 के नियमों के मुताबिक एक प्लेइंग-XI में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं। अगर गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI को देखेंगे तो उसमें राशिद खान, लॉकी फर्गुसन और मैथ्यू वेड का खेलना लगभग तय है, लेकिन चौथे विदेशी खिलाड़ी को लेकर टीम मैनेजमेंट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। जिसमें गुरबाज और डेविड मिलर के नामों पर खास चर्चा होती हुई नजर आ सकती है।

क्योंकि रहमानुल्लाह गुरबाज और डेविड मिलर का एक साथ प्लेइंग में शामिल होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। अगर गुरबाज को टीम से बाहर रखा जाएगा तो टीम की सलामी जोड़ी में आक्रामक बल्लेबाज की कमी खल सकती है और अगर मिलर को बेंच पर बिठा दिया गया तो टीम का मिडल ऑर्डर बिखरा हुआ नजर आ सकता है।

हार्दिक पांड्या साबित हो सकते हैं कमजोर कड़ी

hardik pandya

किसी भी टीम के लिए उसका कप्तान बेहद जरूरी होता है। Gujarat Titans ने अपने कप्तान के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पाण्ड्या का चयन किया है। हार्दिक इन दिनों फिटनेस से परेशान हैं, ऐसे में उनके सामने IPL 2022 का पूरा सीजन खेलने की चुनौती सिर पर है। अगर बीच सीजन टीम का कप्तान चोटिल हो जाए तो टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है।

इसके अलावा हार्दिक पाण्ड्या को इससे पहले इतनी बड़े जिम्मेदार रोल में देखा नहीं गया है। इससे पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। जहां लीडरशिप ग्रुप में उनसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। साथ ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हार्दिक पाण्ड्या का कोई विकल्प भी IPL 2022 ऑक्शन में नहीं तलाशा है।

hardik pandya IPL 2022 Gujarat Titans IPL 2022 Updates IPL 2022 Latest Gujarat Titans Latest