IPL 2022: गुजरात VS लखनऊ के मैच में कैसा रहेगा पिच का बर्ताव और मौसम का क्या रहेगा मिजाज? जानिए यहां

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022: गुजरात VS लखनऊ के मैच में कैसा रहेगा पिच का बर्ताव और मौसम का क्या रहेगा मिजाज? जानिए यहां

IPL 2022: विश्व की नंबर वन T20 लीग यानी आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. वहीं केकेआर ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. 28 मार्च को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार 2 नई आईपीएल टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जिसको देखने के लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच किस तरीके से बर्ताव करेगी, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.

IPL 2022- GTvsLSG: पिच रिपोर्ट

IPL 2022- GT vs LSG: Pitch Report

28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले जाने वाला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच पर जो टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करती है उसको ज़्यादा फायदा रहता है. वानखेड़े में अगर आपको जीतना है तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला सही रहता है.

वहीं यह पिच मैच के शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल साबित होती है. लेकिन एक बार पावरप्ले पूरा हो जाए तो बल्लेबाज़ यहां खूब रन बनाते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह पिच इतनी असरदार साबित नहीं होती. इसके अलावा पहली पारी में यहां औसतन स्कोर आईपीएल में 180 रन है.

GTvsLSG: वेदर रिपोर्ट

GT vs LSG: Weather Report

28 मार्च को मुंबई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस होगा जबकि नियुन्तम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस होगा. साथ ही जिस दिन आईपीएल (IPL 2022) में गुजरात और लखनऊ के बीच मैच खेला जाएगा उस दिन बादलों का ढ़काव भी अधिक होगा. वहीं 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. जबकि 60 प्रतिशत ह्यूमिडिटी यानी उमस भी देखने को मिलेगी.

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुंबई में शाम को मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में मैदान पर नमी आने की पूरी-पूरी संभावना है. बहरहाल, 28 मार्च को भी मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की वजह से मैच में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.

ipl Weather report IPL 2022 pitch report