IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन को खत्म होने में अब चंद ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस सीजन का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। लेकिन अब इस मुकाबले बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल है। क्रिकबज के मुताबिक, आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी के कारण फाइनल मैच के समय में बदलाव किया गया है। आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2022 फाइनल मैच के समय को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव
दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत मार्च 29 को हुई थी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था। जिसके बाद एक रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष परिषद की बैठक में समापन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। क्रिकबज को बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों से पता चला है कि इस बार समापन समारोह शाम साढ़े छह बजे से होगा। समारोह लगभग 50 मिनट तक चलने की उम्मीद है जिसके कारण टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच रात 8 बजे शुरू होगा।
आईपीएल के समापन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे। इस सीजन का क्वालीफायर 1 24 मई को खेला जाएगा, वहीं 25 को एलिमिनेटर होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में ये दोनों मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालिफायर 2 27 मई को और फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। गुजरात और लखनऊ अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
इतने बजे से शुरू होंगे IPL 2023 के मुकाबले
इससे पहले बुधवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा ऐलान किया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने संभावित ब्रॉडकास्टर को जानकारी दी थी कि अगले साल से आईपीएल के मैच रात 8 बजे से और दोपहर के मैच शाम 4 बजे से शुरू किए जाएंगे। बीसीसीआई ने यह भी कहा था कि वह कोशिश करेगा कि 16वें सीजन में ज्यादा डबल हेडर वाले मैच न हों।
बोर्ड ने इच्छुक पार्टियों को 2023-27 यानी पांच साल के लिए लीग के टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के लिए एक विज्ञप्ति जारी की थी। बोर्ड ने कहा था, "अगले सीजन से शुरू होने वाले आईपीएल के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे और रात 8 बजे शुरू होंगे।"