IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 29 मई को रात 8 बजे से खेला जाएगा. फैंस बड़ी बसब्री से आईपीएल के फाइलन मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेले जाने में बस चंद घंटे ही बाकी हैं. अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाना चाहते हैं. तो, हम आपको बताएंगे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं यह मुकाबला?
IPL 2022 Final: यहां देख सकते हैं RR vs GT मैच
आईपीएल का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. IPL 2022 Final राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) के बीच रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर तय है. फैंस हर हाल में इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहेंगे. अगर आप इस मुकबाले का आनंद लेना चाहते हैं और इस बात से अनजान हैं कि यह मुकाबला कहां देखा जाएगा. तो, हम आपकी यह परेशानी आसानी से दूर कर सकते हैं.
राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) का लाइव मैच देखने के लिए आपको अपने टीवी सेट के स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. क्योंकि, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. यहां आप IPL 2022 Final के फाइनल मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं.
IPL 2022 Final: मोबाइल पर भी फ्री में देख सकते है LIVE मैच
IPL 2022 पूरा सीजन काफी रोमांचक रहा है. इस साल हर साल से ज्यादा रोमांच देखने को मिला. क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसकी वजह से फैंस को अधिक मुकाबले देखने को मिले. बता दें कि, अगर आप अपने किसी काम में ज्यादा व्यस्त हैं और टीवी सेट आपकी पहुंच से काफी दूर है. तो,आप घबराइए मत.
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबले का लुफ्त आप छोटे टीवी यानी मोबाईल पर भी उठा सकते हैं. उसके लिए आपको मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा. या इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.