IPL 2022: इस पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, बताया किस टीम से खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस

Published - 26 Jan 2022, 08:11 AM

IPL2022: क्या RCB की किस्मत पलट सकता है यह खिलाड़ी? पहली बार बना सकता है टीम को चैंपियन

IPL 2022: आईपील की सबसे दमदार टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो, उन्होंने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. रिटेन खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) है. लेकिन उनकी टीम के मजबूत खिलाड़ियों में शुमार फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया गया था. जिसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ने अपनी राय दी है.

आकाश चोपड़ा ने फाफ डु प्लेसिस के लिए कही ये बात

Mayank Agrawal

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की भविष्यवाणी की है कि वो उनकी वापसी दोबारा CSK की टीम में हो सकती है. क्योंकि CSK टीम की एक खास बात है कि वो पुराने खिलाड़ियों को वापस लाने की कोशिश करती है और कुछ ऐसा आईपीएल 2022 ऑक्शन में भी देखने को मिल सकता है.

"मुझे लगता है कि फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स में वापस जाएंगे। चेन्नई को खिलाड़ी की उम्र की परवाह नहीं। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ के साथ एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया, वे उस पर टिके रहेंगे."

जहाँ उनके कई पुराने खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. उनमें से एक खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) भी हैं. फाफ डु प्लेसिस को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि यह दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दिख सकता है. चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने मध्यक्रम में काफी रन बनाए हैं. टीम की हर चुनौती पर खरे उतरे हैं. इस लिहाज से फ्रेंचाइजी इन पर दोबारा चांस ले सकती है.

फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से IPL में बरसे रन

IPL 2022

36 साल के फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने IPL में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इनकी पहचान एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में होती है, जो ताबड़तोड़ हिटिंग करने से नहीं चूकते. पॉवर हिटिंग करते हुए CSK की टीम में देखा गया है. आईपीएल 2021 का 23वां मैच खेला गया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जिसमें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने धाकड़ ओपनर फाफ डु प्‍लेसिस बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए.

इन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद अपने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक अपने नाम किया. आईपीएल 2021 की खिताबी जीत में सीएसके के लिए फाफ डु प्लेसिस का बल्ला खूब चला था और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप विजेता साथी खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ से महज दो रन से पीछे थे.

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022 csk aakash chopra Faf Du Plessis
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर