IPL 2022: नहीं खत्म हुआ धोनी-डुप्लेसिस का याराना, सोशल मीडिया पर छाई खूबसूरत तस्वीर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

आज से IPL 2022 का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ी अपनी टीमों से अलग हो गये. जोकि इस सीजन में अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. उनमें से एक नाम है आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस का. जिन्होंने काफी लंबे समय तक धोनी अगुवाई वाली टीम सीएसके के लिए क्रिकेट खेला. वहीं इस साल डुप्लेसिस सीएसके के विरूद्ध खेलेंगे, लेकिन उससे पहले धोनी-डुप्लेसिस की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों प्रतिद्वंद्वी गले मिलते नजर आ रहे हैं.

नहीं टूटा धोनी-डुप्लेसिस का याराना

फाफ डुप्लेसिस (faf du plessis) पिछले कुछ सीजन से चेन्नई का हिस्सा थे, मगर इस साल मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपए के RCB के साथ जोड़ लिया, साथ ही IPL 2022 के लिए टीम का कप्तान भी बना दिया. इस टीम की कमान फाफ के हाथों में होगी. वहीं विराट कोहली, डुप्लेसिस की कप्तानी में बगैर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे.

आज से IPL 2022 का बिगुल बजने जा रहा है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सीएसके के नये कप्तान जडेजा की अगुवाई में टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ियों की मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ियों से हुई. इस दौरान डुप्लेसिस और धोनी की मुलाकात हुई. डुप्लेसिस ने अपने पुराने कप्तान धोनी (Dhoni) को गले लगाया और सीएसके के कैंप से  रूबरू हुए.

'मैं काफी भाग्यशाली रहा'

Faf du Plessis

आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की. फॉफ डुप्लेसिस ने धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है. वो उनकी हर बात से वाकिफ हैं. वह धोनी की अगुआई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन में 2012 से अहम सदस्य रहे थे. डुप्लेसिस ने आईपीएल वेबसाइट से एक इंटरव्यू दौरान कहा कि,

'मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे। वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा. डुप्लेसी को उम्मीदों के बोझ से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर 'नेतृत्व समूह' से फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ''विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था। भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिये बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिए वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान किसी से कम नहीं है''

MS Dhoni csk dhoni RCB IPL 2022