आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की शुरूआत से पहले खिलाड़ियों की नीलामी हमेशा से ही फैंस के बीच रोमांचक रही है. इस नीलामी को सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग देखते हैं और इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी रहते हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को कितने में खरीदती है. 15वें सीजन की नीलामी इस बार 12-13 फरवरी को होनी है. जिसमें सबसे महंगे बेस प्राइज वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. जाहिर तौर पर उन खिलाड़ियों में भी ऑक्शन के लिए काफी एक्साइटमेंट होगी.
इस बार की नीलामी और भी ज्यादा खास है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में 2 नई टीमों की भी एंट्री हुई है. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टीम का नाम शामिल है. मेगा ऑक्शन होने के चलते इस बार सिर्फ 33 खिलाड़ी ही रिटेन किए जा सके हैं. जबकि बाकी सभी प्लेयर्स ऑक्शन में हैं. इनमें से चंद खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों के वापस इस लीग में बिकने की उम्मीद है.
इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन 2 दिन तक चलेगी. जिसके लिए 12 और 13 फरवरी डेट फिक्स की गई है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह इस टूर्नामेंट की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है. क्योंकि ज्यादातर टीमें बड़े ऑक्शन से खुश नहीं हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में आपको सबकुछ बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए जानना जरूरी भी है.
आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों की नीलामी और कैसे काम करते हैं इसके नियम
कब होगी 15वें सीजन के लिए की नीलामी?
इस साल प्लेयर्स की नीलामी 2 दिन में संपन्न की जाएगी. क्योंकि यह एक बड़ी नीलामी है जो 12 और 13 फरवरी 2022 तक चलेगी.
कहां होगी IPL 2022 की नीलामी?
खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में होगी
नीलामी का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
आप अगर नीलामी देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप मेगा ऑक्शन की लाइव प्रक्रिया स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर दोपहर 11 बजे से देख सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं.
टूर्नामेंट के लाइव ऑक्शन की प्रक्रिया कितने बजे शुरू होगी?
आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन प्रक्रिया भारतीय समयनुसार दोपहर 11 बजे से शुरू होगी.
आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए कितने खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टकर्ड करवाया था?
इस बार नीलामी के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इनमें से 896 भारतीय खिलाड़ी और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे.
नीलामी में कितने खिलाड़ियों पर लग सकती है बोली
शॉर्टलिस्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 590 है. इनमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
इस बार टूर्नामेंट में कौन सी दो नई टीमें शामिल हुई हैं?
15वें सीजन में शामिल होने वाली 2 नई टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टीम शामिल हुई हैं.
सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की कीमत क्या है?
2 करोड़ की कीमत सबसे महंगा बेस प्राइज है. यानी स्पष्ट तौर पर इस नीलामी की शुरूआत 2 करोड़ वाले खिलाड़ियों से शुरू होगी.
कितने भारतीय खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा बेस प्राइज है?
नीलामी के इस संस्करण में 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले में कुल 17 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
कितने विदेशी खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा बेस प्राइज है?
आईपीएल 2022 (IPL 2022) नीलामी के इस संस्करण में 2 करोड़ के बेस प्राइज वाली लिस्ट में कुल 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
2 करोड़ के अलावा बाकी नीलामी में कितनी कैटेगरी हैं और इनमें कितने खिलाड़ी शामिल हैं?
2 करोड़ के बेस प्राइज के बाद इसमें 1.5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाली कैटेगरी आती हैं. 1.5 करोड़ की कीमत वाले में 20 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. तो वहीं 1 करोड़ के बेस प्राइज वालों में कुल 34 खिलाड़ियों का नाम है.
IPL 2022 नीलामी से पहले 8 पुरानी टीमों की ओर से किन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और अगली नीलामी से पहले दो नई टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितने में अपनी टीम से जोड़ा है?
पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं 2 नई टीमों ने कुल 6 (3-3) खिलाड़ियों को अपनी से जोड़ा है.
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़).
कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़).
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़).
दो नई टीमों ने इन खिलाड़ियों को इतनी कीमत में अपनी टीम में किया शामिल
अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़).
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़).
2022 की नीलामी से पहले खिलाड़ी रिटेंशन के नियम क्या थे और 10 टीमों के लिए कुल पर्स से कितने पैसे काटे गए हैं?
इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर जारी किए गए नियमों में साफ कहा गया था कि पुरानी 8 टीमें 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती हैं. इसमें 3 से ज्यादा भारतीय और सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं थी. साथ ही, एक टीम ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी.
जिन टीमों ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनके 90 करोड़ रुपये के पर्स से 42 करोड़ रुपये काट लिए गए हैं. पहले च्वॉाइस रिटेंशन खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़ रुपये थी. दूसरे पसंद के खिलाड़ी की कीमत 12 करोड़ रुपये थी. वहीं तीसरे और चौथे पसंद के खिलाड़ियों की कीमत क्रमश: 8 और 6 करोड़ रुपये थी.
जिन टीमों ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन का फैसला किया उनके पर्स से कुल 33 करोड़ रुपये कटे हैं. फर्स्ट चॉइस रिटेंशन की कीमत उन्हें 15 करोड़ रुपये, दूसरे पसंद के खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये देने पड़े. वहीं तीसरे पसंद के खिलाड़ी ने नीलामी पर्स से 7 करोड़ रुपये कमाए.
इनमें से कुछ टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों को ज्यादा कीमत दी है. उदाहरण के तौर पर केएल राहुल का नाम है. जिन्हें लखनऊ टीम ने 17 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम से जोड़ा है.
IPL 2022 के लिए किस टीम के पर्स में कितनी रकम?
सीएसके- 48 करोड़.
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़.
केकेआर- 48 करोड़.
मुंबई इंडियंस- 48 करोड़.
पंजाब किंग्स- 72 करोड़.
राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़.
सनराइजर्स हैदराबाद- 68 करोड़.
लखनऊ- 59 करोड़.
अहमदाबाद- 52 करोड़.
एक फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है?
एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपनी टीम में रख सकती है.
शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में कितने कैप्ड और कितने अनकैप्ड खिलाड़ी कितने हैं?
शॉर्टलिस्ट किए गए 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड हैं और 355 अनकैप्ड हैं. वहीं 7 खिलाड़ी एसोसियट देशों के हैं.
विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा नीलामी में किस देश के खिलाड़ी शामिल हैं?
आपकी जानकारी किए लिए बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराने वाले नामों में सबसे अधिक विदेशी प्लेयर्स वाली लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं. यहां से कुल 47 प्लेयर्स ने नीलामी में अपना नाम दिया था. वेस्टइंडीज से 34, दक्षिण अफ्रीका से 33, श्रीलंका से 23, इंग्लैंड से 24, न्यूजीलैंड से 24 और अफगानिस्तान से 17 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
ऑक्शन में सबसे ज्यादा और कम उम्र वाले खिलाड़ी?
साउथ अफ्रीका के 42 वर्षीय स्पिनर इमरान ताहिर नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल हैं. वहीं अफगानिस्तान के 17 वर्षीय नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. नूर फिलहाल वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. जिनकी चर्चा इन दिनों उनके प्रदर्शन को लेकर है.
सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ियों में किनका नाम है?
2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में भारत के कुल 17 खिलाड़ी हैं. इसमें आर अश्विन, चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा और उमेश यादव का नाम शामिल है.
इस बार 10 टीमों के लिए कुल नीलामी पर्स कितना था?
सभी 10 टीमों को 90 करोड़ का बजट दिया है. अगर टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो उनके बजट से 42 करोड़ काटे जाएंगे. 3 खिलाड़ियों के लिए 33 करोड़, 2 खिलाड़ियों के लिए 24 करोड़ और सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए काटे जाएंगे. अगर कोई टीम इन दिए गए स्लैब से ज्यादा पैसे खिलाड़ी को देना चाहती है तो वह पैसा भी टीमों के पर्स से ही काटा जाएगा.
क्या 2022 की नीलामी में टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका होगा?
नहीं, आगामी नीलामी में इसकी अनुमति नहीं है क्योंकि यह दो नई टीमों के लिए सही नहीं होगा.
क्या नीलामी के बाद बिना बिके खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्सा बन सकते हैं?
हां, टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी या किसी के चोटिल होने पर अनसोल्ड खिलाड़ियों को आईपीएल टीमें अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना सकती हैं.
IPL 2022 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
इस साल 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं. जिसके कारण 2011 वाला फॉर्मट वापस से लागू होगा. 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच आयोजित होंगे. इसके आधार पर हर टीमों अपने घरेलू मैदान पर 7- मैच खेलेंगी और इतने ही दूसरे मैदानों पर खेलेंगी. साल 2011 में खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें थीं. उस दौरान कुल 74 मुकाबले खेले गए थे. सभी टीमों ने 14-14 लीग मैच खेले थे.
रिटेन और ड्रॉफ्ट किए गए खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों ने अब तक कितनी रकम खर्च की है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक मेगा IPL 2022 नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन और चुना गया है. 8 पुरानी फ्रेंचाइजियों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है वहीं 2 नई आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है. यानी इन 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए लगभग 338 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.