IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर ठोक दिए 44 रन, राजस्थान के जबड़े से छीन लाई जीत
Published - 06 Apr 2022, 05:52 AM

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) आईपीएल में आग उगल रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 23 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली. दिनेश कार्तिक की इस विस्फोटक पारी की वजह से आरसीबी ने 170 के लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आईपीएल 2022 में दूसरी जीत दर्ज कर ली है.
Dinesh Kartik ने खेली विस्फोटक पारी
https://twitter.com/AravindKMSD1/status/1511413699277299712
आईपीएल का 13वां मुकाबला RR और RCB के बीच खेला गया. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में दिनेश कार्तिक की तरफ से एक बार फिर आक्रमाक पारी देखने को मिली.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) आरसीबी की तरफ से नंबर सात पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. जब तक टीम के दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद उन्होंने विस्फोटक पारी खेली. महज 23 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए और राजस्थान की के पक्ष में जा रहे मैच को जीत को छीनकर आरसीबी की झोली में डाल दिया. दिनेश कार्तिक की इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी उन्हें नवाजा गया.
RCB के हाथ लगी दूसरी जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस सीजन में नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में उतरी है. आरसीबी की टीम ने अभी तक इस लीग में तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 2 जीत और 1 हार मिली है. वहीं अगर अंकतालिका की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्ले से भी रन बना रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या फाफ डु प्लेसिस अपने नेतृत्व में टीम को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाने में सफल होंगे?
Tagged:
Royal Challengers Bangalore RCB vs RR 2022 dinesh kartik RCB