इन 3 उम्रदराज बल्लेबाजों ने IPL 2022 में मचा रखा है तहलका, बल्ले से उगल रहे हैं आग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

IPL 2022 के 15वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, वह अपने बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.

वहीं IPL 2022 में तीन ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया.

1. महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni

 चेन्नई सुपर किंग्स भले ही IPL 2022 में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हो, लेकिन, स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. माना जाता है कि धोनी प्रेशर वाले गेम बड़े कूल माइंड से खेलते हैं. ऐसा उन्होंने इस सीजन में करके दिखा दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने आतिशी बैटिंग कर आखिरी ओवर में 16 रन बनाकर CSK को मैच जिता दिया था.

वह अपने पुराने फिनिशिंग स्टाइल में लौट आए हैं. धोनी 40 की उम्र में भी गेंद को शानदार तरीके से बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. उनकी बैटिंग करने के अंदाज ने एक बार फिर सबको उनका दीवाना बना दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी बढ़ती उम्र के चलते फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सकते. लेकिन, उन्होंने ये सारे भ्रम तोड़कर अपना क्लास दिखाया है.

2. दिनेश कार्तिक 

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी गूंज देखी जा सकती है. हर कोई उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया है. वह जिस तरीके से मैच खत्म कर रहे हैं.

उस लिहाज से नहीं लगता कि दिनेश कार्तिक ने 36 साल के हो चुके हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत के दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए हैं. जिसके मुरीद कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी हो गए हैं. IPL 2022 में दिनेश कार्तिक ने 8 मैचों में 210 रन बनाए हैं. इन 8  मैचों में अधिकांश बार नॉट आउट लौटे हैं.

3. फॉफ डु प्लेसिस 

Faf Du Plesis Faf Du Plessis

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस सीजन बतौर ओपनर बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी की है. वह बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं और टीम की जीत में अहम योगदान भी दे रहे हैं. 37 साल की उम्र में भी मैदान पर युवा खिलाड़ियों से अच्छी दौड़ लगाते हैं.

वहीं उनके IPL 2022 के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 8 मैचों में 255 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में RCB ने 8 मे से 5 मैच जीत कर अंक तालिका में टॉप-5 में बरकरार है. अगर टीम का प्रदर्शन इसी तरह से बना रहा तो वह अपनी कप्तानी में RCB को पहला आईपीएल खिताब जीता सकते हैं.

Faf Du Plessis MS Dhoni Dinesh Karthik IPL 2022