IPL 2022: 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चार मुकाबले खेल चुकी है जिसमे से उसने तीन मैचों में विजय हासिल की है। वहीं दिल्ली ने अब तक आईपीएल 2022 के तीन मैच ही खेले हैं और दो मुकाबलों में उसको शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 19वें मुकाबले को जीतने के लिए जी-जान लगा देगी। आइये जानते हैं दिल्ली के खिलाफ कॉलकत के कौन से धुरंधर पारी की शुरूआत कर सकते हैं?
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी
पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एक बार फिर ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। टीम के पास पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के अलावा और कोई ओपनिंग जोड़ी नहीं है जो कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे को टक्कर दे सके।
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपने साथ टीम में जोड़ा था, लेकिन वार्नर शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने दिल्ली के पिछले मैच से ही टीम में वापसी की है। ऐसे में एक बार फिर डेविड वॉर्नर को पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है। पिछले मैच में शॉ ने टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन वॉर्नर महज 4 रन में आउट हो गए थे। अब इसके बाद टीम को उम्मीद होगी कि डेविड वॉर्नर पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला सके।
IPL 2022: KKR की तरफ से ये बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग
वेंकटेश अय्यर-अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के मुकाबले में केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर (Ajinkya Rahane and Venktesh Iyer) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है। पिछले मैच में MI के खिलाफ अजिंक्य रहाणे कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए। लेकिन वेंकटेश अय्यर ने टीम के लिए नबाद पारी खेली थी। अजिंक्य रहाणे (9) रन बनाकर चलते बनें। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 50* रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्ड़र में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अगर श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट हो जाएं, तो पूरी बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा RCB के खिलाफ देखने को मिला था। RCB के खिलाफ केकेआर के 67 रन पर 6 विकेट हो गये थे। जिसके चलते टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इसलिए अय्यर और रहाणे को टीम के लिए अच्छी शुरुआत करनी होगी।