IPL 2022: पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के चलते फैंस ने पत्नी को दी थी गालियां, अब इस बार खिलाड़ी ने ऑक्शन के लिए नहीं दिया नाम

author-image
Rahil Sayed
New Update
dan christian

IPL 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी की 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में होगा. जिसमे दो दिन के अंतराल में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. सभी फ्रैंचाइज़ियों समेत फैंस भी इस मेगा ऑक्शन के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. बता दें कि 590 में से 228 खिलाड़ी कैप्ड हैं जबकि 335 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम शुमार है. लेकिन पिछले ऑक्शन में 4.8 करोड़ की मोटी रकम पाने वालेडैन क्रिस्टियन ने अपना नाम इस बार के मेगा ऑक्शन में नहीं दिया है.

डैन क्रिस्टियन ने नहीं दिया नीलामी में नाम

Dan christian

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन ने इस बार आईपीएल (IPL 2022) मेगा नीलामी में अपना नाम नहीं दिया है. इसके पीछे का कारण तो अब तक सामने नहीं आया है. इसके पीछे का कारण बायो बबल भी हो सकता है. क्योंकि डैन क्रिस्टियन कुछ समय पहले बिग बैश का हिस्सा थे, जिसके कारण वे अपनी टीम के साथ काफी लंबे समय तक बायो बबल में थे. ये वजह भी हो सकती है कि बायो बबल से थोड़ी निजात पाने के लिए डैन क्रिस्टियन ने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में ना दिया हो.

लेकिन आईपीएल (IPL) ना खेलने के पीछे डैन क्रिस्टियन के कुछ पर्सनल रीज़न भी हो सकते हैं. पिछले वर्ष जो भी उनके और उनकी पत्नी के साथ आईपीएल में हुआ वो बहुत ही निराशाजनक था. आपको बता दें कि, डैन क्रिस्टियन पिछला आईपीएल  सीज़न (IPL 2021) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे. उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंच गई थी. प्लेऑफ में आरसीबी का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ जिसमे आरसीबी हार गई थी. उस मुकाबले में डैन क्रिस्टियन ने एक ओवर में 22 रन लुटा दिए. जोकि आरसीबी को इतने भारी पड़े की आरसीबी वो मुकाबला हार गई.

इसके बाद दर्शक डैन क्रिस्टियन से काफी हताश हो गए और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे. हद तो जब हो गई तब फैंस ने उनकी प्रेग्नेंट वाइफ तक को नहीं छोड़ा. फैंस ने उनकी पत्नी के लिए भी गलत भाषा का इस्तेमाल किया. क्रिस्टियन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल कर दर्शकों को ऐसा करने से मना करने की अपील तक की. जो कुछ भी उनके साथ पिछले सीज़न आईपीएल में हुआ वो बहुत ही आपत्तिजनक था.

डैन क्रिस्टियन आईपीएल में हुए लगातार फ्लॉप

Dan christian-IPL

डैन क्रिस्टियन ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग में तो अक्सर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित करते हैं. लेकिन क्रिस्टियन अपने पूरे आईपीएल (IPL) करियर में कुछ ख़ास कर नहीं पाए. उनका पिछला आईपीएल सीज़न भी बहुत खराब रहा था.

आईपीएल 2021 में उन्होंने आरसीबी के लिए कुल 9 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 2.33 की खराब औसत से महज़ 14 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में भी केवल पूरे सीज़न में 4 ही विकेट लिए थे. इसके अलावा अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो, क्रिस्टियन ने आईपीएल में कुल 49 मैच खेले हैं.

जिसमें उन्होंने 14.83 की एवरेज से कुल 460 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए कुल 38 विकेट चटकाए हैं. यह आंकड़े स्पष्ट रूप से इस बात का दावा करते हैं कि डैन क्रिस्टियन का प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब रहा है.

ipl INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022