LSG के खिलाफ ये सलामी जोड़ी कर सकती है CSK के लिए पारी की शुरुआत, गायकवाड़ का साथ निभा सकता है ये खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, CSK , jadeja

IPL 2022: रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना दूसरा मुकाबला आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जॉइयंट्स (LSG) के साथ 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से देखा जा सकेगा. दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा था. पहले मैच में मिली हार के बाद क्या CSK अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ में बड़ा फेरबदल कर सकती है. आइये जानते हैं लखनऊ के खिलाफ सीएसके की तरफ से कौन-से बल्लेबाज पारी की शुरूआत कर सकते हैं?

 डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad and Devon Conway

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ओपनिंग के तौर पर उतारा था, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी पारी शुरूआत करते हुए चल नहीं पाए थे. केकेआर खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गये. वहीं डेवोन कॉन्वे भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 गेंद खेलकर 3 रन बनाकर चलते बने.

लखनऊ सुपर जॉइयंट्स (LSG) के खिलाफ 31 मार्च को होने वाले मुकाबले में फिर से इन दोनों खिलाड़ियों को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. ये सलामी जोड़ी इस बार अच्छी शुरूआत दिलाने की कोशिश करेगी. पिछले मैच में भले ही इन खिलाड़ियों का बल्ला ना चल पाया हो, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे धाकड़ शुरूआत करने के लिए जाने जाते हैं. गायकवाड़ ने पिछले साल डुप्लेसिस ने साथ चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

IPL 2022: जीत पर होगी नए कप्तान की नजर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja CSK Captain

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपनी कप्तानी के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. ऐसे में रवींद्र जडेजा के लिए कड़ी चुनौती होगी कि वो केकेआर के खिलाफ किन रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे.

सीएसके ने पिछले मैच में 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे. जोकि इस टीम के हिसाब से ठीक टोटल नहीं कहा जा सकता. इस टीम के पास रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, धोनी और कप्तान जडेजा जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बड़ी आसानी से 200 के पार स्कोर को पहुंचा सकते है. ऐसे में कप्तान रवींद्र जडेजा लखनऊ सुपर जॉइयंट्स के खिलाफ जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगे.

ravindra jadeja IPL 2022 Ruturaj Gaikwad Devon Conway CSK vs LSG CSK vs LSG 2022