IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भारत के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. फैंस हर साल विश्व की नंबर वन T20 लीग का इंतज़ार बेसब्री से करते हैं. ऐसे में अब ये त्यौहार बस कुछ ही दिन दूर है.
जी हां! आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गई है. कुछ ही दिन में खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर देंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज़ पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से होगा.
ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सलामी जोड़ी के बारे में की टीम के पास स्क्वाड में कौनसे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो पारी का आगाज़ कर सकते हैं. आईपीएल में चेन्नई के लिए काफी लंबे समय से अच्छा करते आ रहे सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना तो पक्का है. लेकिन इनके पार्टनर कौन बनेंगे, आज हम इस पर नज़र डालेंगे
1) रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa)
आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हैं. उथप्पा ने यह भूमिका अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए बखूबी निभाई है, और वह साथ ही ओपनिंग करते हुए काफी असरदार भी साबित होते हैं. ऐसे में इनका ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज़ करना लगभग तय है.
इसके अलावा अगर आईपीएल में इनके आंकड़ों की बात करें, तो रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में अब तक 193 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 130.2 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4722 रन बनाए हैं. साथ ही इन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 25 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 87 रन है. पिछले सीज़न भी इन्होंने चेन्नई के लिए काफी महत्वपपूण परियां खेली थी. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी एक बार फिर येलो जर्सी में चमकने के लिए तैयार हैं उथप्पा.
2) डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)
न्यूज़ीलैंड के घातक सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है. पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कमाल की बल्लेबाज़ी करके दिखाई है. इन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली है. जिससे इन्होंने सबको काफी प्रभावित भी किया है.
इसी के साथ इन्होंने अपना नाम ऑक्शन में भी दिया था जिसके चलते चेन्नई ने इस बल्लेबाज़ में रुचि दिखाई और इनको अपने साथ जोड़ लिया. ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीज़न में डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि कॉन्वे ने आईपीएल में अब तक डेब्यू नहीं किया लेकिन इन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए T20 में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है.
न्यूज़ीलैंड के लिए खेले गए 20 T20 मुकाबलों में इन्होंने 50.2 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 602 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं इनका सर्वाधिक प्रदर्शन T20I में नाबाद 99 रन है. ऐसे में चेन्नई के लिए भी ये बल्लेबाज़ ओपनिंग करते हुए कहर ढा सकता है. अगर सीएसके आईपीएल 2022 (IPL 2022) में किसी विदेशी खिलाड़ी के साथ ऋतुराज को ओपनिंग करवाना चाहती है तो डेवोन कॉनवे इस काम के लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं.
3) एन जगदीसन (N Jagdeesan)
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले कुछ साल से जुड़े एन जगदीसन भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी का आगाज़ करते नजर आ सकते हैं. हालांकि सीएसके ने अब तक इस खिलाड़ी को इतना मौका नहीं दिया लेकिन इस बल्लेबाज़ के पास बड़ी और अच्छी पारी खेलने की अच्छी क्षमता है.
अब तक एन जगदीसन ने घरेलू क्रिकेट में 35 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 35.10 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 702 रन जड़े हैं. इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा इनका T20 में सर्वाधिक प्रदर्शन नाबाद 78 रन है.
इस खिलाड़ी के पास चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत करने की क्षमता है. अगर चेन्नई ऋतुराज की तरह इन पर भी विश्वास जताए और इनको खेलने का मौका दें, तो यह भी टीम के लिए कुछ बड़ी पारियां खेल सकते हैं.