ये तीन चैंपियन टीमें IPL 2022 से हुईं बाहर, आईपीएल के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार

Published - 19 May 2022, 11:34 AM

VIDEO: अहमदाबाद स्टेडियम के सामने लगी लाखों की भीड़, मुंबई-गुजरात मैच के टिकट खरीदने के लिए लगी लंबी...

IPL 2022 का 15वां सीजन भारत में खेला जा रहा है. इस समय टूर्नामेंट का बेहतरीन रोमांच देखने को मिल रहा है. प्लेऑफ में गुजरात और लखनऊ ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं प्लेऑफ में दो पायदान के लिए चार टीमों के बीच जंग जारी है. राजस्थान एक मुकाबला जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

तो वहीं चौथी टीम के लिए दिल्ली और बैंगलोर के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं आईपीएल की 3 टीमें ऐसी है. जिन्होंने 11 बार आईपीएल का खिलाफ अपने नाम किया है. लेकिन, बदकिस्मती से ये तीनों आईपीएल के इतिहास में पहली बार IPL 2022 के 15वें सीजन से बाहर हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कौन-सी है वो 3 चैंपियन टीमें...

1. मुंबई इंडियंस

mumbai indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी टीम के एक नहीं बल्कि 5 बार चैंपियन बनाया है. आईपीएल क 15वें सीजन में रोहित शर्मा का जादू नहीं चल पाया. जिससे फैंस उनसे काफी नाराज दिखाई दे रहे है. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है.

रोहित शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उन्हें इस सीजन में शरूआती 8 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अभी तक खेले 13 मैच खेल. जिसमें सिर्फ 3 ही मैच जीत मिली. मुंबई की टीम पहले प्लेऑफ से बाहर चुकी है. वहीं अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स

CSK
CSK, IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में नई सोच और नए कप्तान के साथ मैदान में उतरी थी. लेकिन, नए कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए. उन्हें लगातार शुरूआती कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ और फिर से धोनी को कप्तान बनाया गया. जब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इसके बाद जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए, पिछले साल की चैंपियन टीम सीएसके 13 में से 4 मैच ही जीत पाई. इसी के साथ चेन्नई की टीम टूर्नामेंट की प्लेऑफ की तोड़ से बाहर हो गई. वहीं CSK इससे पहले 4 बार IPL का खिताह जीत चुकी है.

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR vs SRH - Kolkata Knight Riders Won
Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इस टूर्नामेंट में जीत के आगाज किया था. लेकिन, उन्हें अंजाम लखनऊ के खिलाफ हार के भुगतना पड़ा. कोलकाता को पिछले मुकाबले में लखनऊ से 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उनका सफर यही समाप्त हो गया.

केकेआर की टीम 14 मैचों में 6 मैच जीते और 8 मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा. मिला जुलाकर केकेकआर के लिए यह सीजन औसत दर्जे का रहा. उनके खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.

श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी समस्या तो रही कि वह परफेक्ट प्लेइंग इलेवन नहीं ढ़ूंढ पाए. जिसके चलते उन्हें सबसे अधिक बार बदलाव करने पड़े. वहीं केकेआर की टीम साल 2012 और 2014 में दो बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है. लेकिन, इस सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई.

Tagged:

IPL 2022 Mumbai Indians Kolkata Knight Riders csk TATA IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर