IPL 2022 Mega Auction: 12 और 13 फरवरी को IPL 2022 मेगा ऑक्शन का आगाज बेंगलुरू में होने जा रहा है। सभी आईपीएल टीमों ने अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। उन्हे अपने खेमे में किन खिलाड़ियों को शामिल करना है टीमें उसके बारे में भी सोच चुकी हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन 2022 से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। चोपड़ा ने किन खिलाड़ियों के बारे में भविष्यवाणी की है आइए उनके बारे में जानते हैं।
IPL 2022: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
No matter who’s the most expensive player at this #IPLMegaAuction One thing is certain that Chahar brothers (Deepak and Rahul) are going to emulate the brothers in the IPL before them. As far as the monies are concerned 🥳🥳 Chahar family will be the richest after the auction 🤗
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2022
आकाश चोपड़ा एक भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर हैं, जो 2003 के अंत से 2004 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। वह आईपीएल 1, आईपीएल 2 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले, लेकिन उन्हें भारत वापस भेज दिया गया क्योंकि उन्हें आईपीएल 2 में खेले गए टी-20 मैचों के लिए अनफिट माना गया था। आईपीएल 4 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था।चोपड़ा ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन में चहर बंधु (दीपक चहर और राहुल चहर ) के लिए भविष्यवाणी की है।
उनका मानना है इस नीलामी में कोई भी खिलाड़ी चाहें कितना भी महंगा बिके। लेकिन एक बात तो तय है कि नीलामी के बाद चाहर बंधु (दीपक और राहुल) का परिवार सबसे अमीर होगा। आकाश का इशारा इस बात की ओर है कि IPL 2022 मेगा ऑक्शन में इस बार चाहर बंधु पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है। आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा,
"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस IPL Mega Auction में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है। लेकिन एक बात तय है कि चाहर बंधु (दीपक और राहुल) उनसे पहले आईपीएल में भाइयों का अनुसरण करने वाले हैं। जहां तक पैसों की बात है तो नीलामी के बाद चाहर परिवार सबसे अमीर होगा।"
चाहर बंधुओं का आईपीएल में प्रदर्शन
दीपक और राहुल का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। दीपक इससे पहले, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम में जबकि राहुल आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।
लेकिन इस बार ना तो चेन्नई ने दीपक को और ना ही मुंबई ने राहुल को रिटेन किया। दीपक चाहर ने अब तक आईपीएल में कुल 63 मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में विरोधी टीम की 59 विकेट चटकाई हैं। वही दूसरे ओर राहुल चाहर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 42 मैच खेले है जिनमें उन्होंने विरोधी टीम की 42 विकेट चटकाए हैं।