आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला सबसे ज्यादा सर्खियों में रहा है. क्योंकि इस मुकाबले में एक नहीं कई विवाद देखने को मिले. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है. जो थमने नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली की टीम भले ही मुकाबला 15 रनों से हार गई. लेकिन, अंपायर के फैसले पर सवाल उठाकर उसने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी. उसके बाद चहल (Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep) के बीच एक मजाकिया लड़ाई देखने को मिली. जिसे देखकर आप भी हैरत में रह जाओगे.
Chahal ने कुलदीप के साथ की धक्का मुक्की, देखे वीडियो
Meanwhile Chahal & Kuldeep #pant #noball #IPL20222 #chahal pic.twitter.com/W4Q7ILAeD0
— # (@Santosh33237443) April 22, 2022
चहल (Chahal) एक हरफनमैला खिलाड़ी हैं. जिन्हें मैदान पर खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जाता है. उनका हंसमुख अंदाज किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप और चहल आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ दिल्ली के कप्तान पंत गुस्से में लाल हुए जा रहे थे दूसरी तरफ ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर हंसी मजाक कर रहे थे.
अंपायर के फैसले दिल्ली के कप्तान नराज थे. तभी वो अपने बल्लेबाजों को मैदान से बुलाने लगे. तभी क्रीज के पास मौजूद चहल (Chahal) कुलदीप के पास आ गए और उन्हें रोकने लगे. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि चहल, बल्लेबाज कुलदीप को बाहर जाने से रोक रहे थे और उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे. चहल उन्हें धकेलकर बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे. हालांकि दोनों के बीच यह सब मजाक में चल रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने नो बॉल को लेकर आईपीएल के 34वें मुकाबले में विवाद खड़ा कर दिया था. जिसके बाद उनके इस रवैये की काफी आलोचना की गई. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल आयोजकों ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पंत पर जुर्माना लगाया है.
पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना आईपीएल की आचार संहिता को तोड़ने का लगा है. साथ ही साथ प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन भी लगाया गया है. अंपायर के फैसले के इन सब खिलाड़ियों मे खेल भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी.