IPL 2022: आईपीएल सिर्फ मशहूर क्रिकेटर्स या क्रिकेट एक्सपर्ट्स की वजह से ही पूरी दुनिया में लोकप्रिय नहीं है, बल्कि यह इसलिए भी फेमस है क्योंकि इसे विश्व की सबसे रिचेस्ट लीग्स में से माना जाता है. यहां पर खिलाड़ियों समेत कोचिंग स्टाफ और आईपीएल से जुड़े हर किसी व्यक्ति को अच्छे पैसे मिलते हैं. ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल के नए सीज़न, आईपीएल 2022 (IPL 2022) की. जिसका आगाज़ 26 मार्च यानी आज से होने वाला है. वहीं अगर आईपीएल की इस साल की स्पॉन्सरशिप की बात करें तो इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
BCCI को IPL 2022 से मिलेगी 1000 करोड़ से ऊपर की राशि
आईपीएल 2022 (IPL 2022) यानी आईपीएल के 15वें एडिशन में स्पॉन्सरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आईपीएल 2022 की स्पॉन्सरशिप ने 1000 करोड़ का आंकड़ा भी इस साल पार कर दिया है. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है.
आपको बता दें कि, इस आईपीएल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को 1000 करोड़ रूपये का स्पॉन्सर अमाउंट मिलने वाला है. बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल में अपना स्पॉन्सर टाटा को बनाया है क्योंकि वीवो ने अपने हाथ इस बार पहले ही खींच लिए थे. इतना ही नहीं बल्कि इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल में 2 एसोसिएट स्पॉन्सर भी रखे हैं.
RuPay और Swiggy Instamart को बनाया केंद्रीय स्पॉन्सर
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इस बार आईपीएल में RuPay और Swiggy Instamart को आईपीएल का सेंट्रल स्पॉन्सर यानी केंद्रीय प्रायोजक बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पहली बार किसी आईपीएल सीज़न (IPL 2022) के लिए सभी स्पॉन्सरशिप के 9 स्लॉट पूरे किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, RuPay और Swiggy Instamart से बीसीसीआई ने सालाना यानी वन ईयर डील 48 से 50 करोड़ रूपये तक की, की है. टाटा को टाइटल स्पॉन्सर बनाने के बाद इस बार बीसीसीआई को काफी फायदा होने वाला है. वैसे तो टाटा 335 करोड़ रूपये का भुगतान कर रहा है जोकि वीवो से कम है.
ग़ौरतलब है कि, इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तकरीबन 30 से 40 परसेंट ज़्यादा कमाने वाला है. बहरहाल, सूत्रों की माने तो इस डील को कुछ इस तरह से किया गया है कि सभी घाटे वीवो की तरफ ट्रांसफर हो जाए, और वीवो ही फिर सभी प्रकार के हुए घाटो को झेले.