फैंस के लिए खुशकबरी, भारत में ही कराया जाएगा IPL 2022 का आयोजन, BCCI कर रहा है ये प्लानिंग 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI Earn 5 billion from IPL 2022

IPL 2022: भारत में इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन भारत में ही खेले जाने की संभावना हैं. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से आईपीएल का सीजन देश के बाहर आयोजित किया जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई की अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है. बीसीसीआई की पूरी कोशिश यही होगी कि इस बार भी भारत में ही आईपीएल का आयोजन किया जाए.

भारत में खेला जाएगा IPL 2022 का संस्करण

ipl wankhede stadium

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगामी संस्करण घर में ही खेले जाने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10-टीम के आयोजन को भारत में रखने का फैसला किया है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी बात यह कि देश भर में कोविड केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे BCCI के अधिकारी काफी प्रोत्साहित है. कई राज्यों में स्कूल फिर से खुल गये हैं. धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. बीसीसीआई का मानना ​​​​है जिस करह भारत मे टीकाकरण किया जा रहा हैं. उसे देखते हुए स्थिति नियंत्रण में होनी चाहिए.  BCCI के अधिकारियों को उम्मीद है कि 27 मार्च को आईपीएल शुरू भारत में ही शुरू हो जाए.

बीसीसीआई अभी भी विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, सारी योजना भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर है. हालांकि बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए अहमदाबाद और कोलकाता तक सीमित स्थान रखा है, लेकिन मैनेजमेंट स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए बीसीसीआई कई स्थानों पर वापस जा सकता है. जैसा कि बेंगलुरु और मोहाली में टेस्ट की मेजबानी करने की योजना है. धर्मशाला और लखनऊ T20I की मेजबानी के लिए अन्य शहर हैं.

BCCI कर रहा है ये प्लानिंग

IPL 2022-BCCI

इस साल आपीएल करना के लिए बीसीसीआई के सामने कड़ी चुनौति हैं. IPL  कराने के लिए बीसीसीआई कई विकल्पों पर योजना बना रहा है.  जबकि यह प्लान ए बना हुआ है, बीसीसीआई अन्य शहरों में भी इसे हमेशा की तरह होस्ट करने के विकल्प खुले रख रहा है. आईपीएल के एक अधिकारी के अनुसार मार्च की शुरूआत तक इंतजार करने के लिए तैयार है.

2021 में  BCCI के पास एक कारवां प्रारूप में छह स्थान थे, जिसमें दो शहरों ने एक निश्चित समय पर मैचों की मेजबानी की. अगर आने वाले दिनों में कोविड 19 से हालात और बिगड़ते हैं तो फिर बीसीसीआई आपात योजना पर काम करेगा. हालांकि अब ये पक्का हो गया है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में ही आयोजित किया जाएगा.

bcci IPL 2022 BCCI -IPL 2022 IPL Mega Auction 2022