BCCI के इस फरमान ने बढ़ाई IPL टीमों की चिंता, 25 बड़े खिलाड़ी 10 दिन के लिए जाएंगे NCA
Published - 07 Mar 2022, 01:20 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:10 AM

IPL 2022: आईपीएल 2022 के रंग में अब भारत कुछ ही दिन में रंगने वाला है, जिसके लिए दर्शक समेत पूरा क्रिकेट जगत काफी एक्ससाइटेड है. 26 मार्च 2022 से दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग आईपीएल का आगाज़ होने जा रहा है. 15वें सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ BCCI ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग स्टेज मुकाबलों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक फरमान जारी किया है जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
BCCI ने बढ़ाई IPL फ्रेंचाइजियों की दिक्कतें
टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. एक के बाद एक उनकी किसी ना किसी टीम के साथ सीरीज़ चल ही रही है. इस समय भी भारतीय टीम 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ श्रीलंका के साथ खेल रही है. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ज़रा भी रेस्ट नहीं मिल पा रहा है. वहीं अब खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2022) में भी भाग लेने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय टीम से हाल फ़िलहाल में जुड़े 25 खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने से पहले एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 10 दिन के फिटनेस कैंप में भाग लाने का निर्देश दिया है. ऐसे में अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास के लिए केवल फ़ौरन खिलाड़ी और डोमेस्टिक खिलाड़ी ही उपलब्ध होंगे.
यह खिलाड़ी होंगे फिटनेस टेस्ट का हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 4 मार्च तक एनसीए पहुँचने के लिए कहा था. वहीं अब 5 मार्च से यह 10 दिन का फिटनेस कैम्प का आरंभ भी हो चुका है. इस फिटनेस टेस्ट में केएल राहुल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान भाग ले रहे हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 का बखूबी हिस्सा रहे अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे आदि कई खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने एनसीए पहुंचने का निर्देश दिया है.
Tagged:
IPL 2022 bcci INDIAN PREMIER LEAGUE Indian Cricketers