IPL 2022: बायो बबल तोड़ने वालों के लिए BCCI ने तय की सख्त सजा, फाइन के साथ-साथ लग सकता है बैन

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी है. फैंस विश्व की नंबर वन T20 लीग की शुरुआत होने को लेकर काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. वहीं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने सीज़न के शुरू होने से पहले अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही तकरीबन हर टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है. ऐसे में आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए स्टेज पूरा सेट है. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले बायो बबल को लेकर एक नया नियम लागू किया है.

बीसीसीआई ने बायो बबल को लेकर उठाया सख्त कदम

BCCI-IPL

जैसा की सब जानते हैं कि कोरोना महामारी से स्पोर्ट्स की सभी लीग प्रभावित हुई है. पिछले 2 साल से आईपीएल भी यूएई में खेला गया था. लेकिन यह साल बीसीसीआई पूरे आईपीएल (IPL 2022) का आयोजन भारत में ही करना चाहती है. लेकिन साथ ही बोर्ड लीग को कोरोना से प्रभावित होने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) कोरोना से प्रभावित ना हो इसी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के लीग स्टेज के सारे मुकाबले महाराष्ट्र के चार मैदानों में कराने का फैसला किया है. इसी के साथ अब बीसीसीआई ने बायो बबल का उल्लंघन करने के लिए भी खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. बीसीसीआई ने इस पूरे मामले पर कहा है कि,

"कोविड-19 महामारी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए उपायों के लिए इन परिचालन नियमों के अधीन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सहयोग, प्रतिबद्धता और पालन सर्वोपरि है."

IPL 2022 बायो बबल नियम

IPL 2022

आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बायो बबल के लिए जारी किए गए नियमों में कहा गया है कि अगर प्लेयर्स की फैमली का कोई व्यक्ति या मैच ऑफिशियल बायो बबल के नियमों का उल्लंघन करता है या उन्हें तोड़ता है तो, खिलाड़ी को इसकी सज़ा मिलेगी. नए नियमों के अनुसार, अगर कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी जान कर बायो बबल से बाहर के व्यक्ति को अपनी टीम में शामिल करती है तो, उसे पहली गलती के लिए 1 करोड़ रूपये तक फाइन के तौर पर देने पड़ सकते हैं. साथ ही बाद में गलती होने पर टीम के पॉइंट्स पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है.

इसके बाद बीसीसीआई ने आगे पूरी स्पष्टता से बताया कि यदि अगर कोई प्लेयर पहली बार बायो बबल नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे एक बार फिर 7 दिन के लिए क्वारंटीन में भेजा जाएगा, और इस दौरान वो जितने मैच मिस करेगा, उसको उन मैचों की मैच फीस भी नहीं मिलेगी.

वहीं अगर कोई खिलाड़ी दूसरी बार नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे एक मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा, और उसको उस मैच की, मैच फीस भी नहीं मिलेगी. इसी के साथ अगर कोई खिलाड़ी तीसरी बार फिर से यही गलती करता है तो, उसको बीसीसीआई द्वारा पूरे सीज़न के लिए बैन कर दिया जाएगा और फिर फ्रेंचाइजी को उसकी रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी नहीं दिया जाएगा.

bcci ipl IPL 2022 Bio-Bubble indian premier league 2022