IPL 2022: IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लीग स्टेज का सांतवा मुकाबला खेला गया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के सामने 211 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने बहुत दिलेरी से बल्लेबाज़ी की और 3 गेंद पहले ही मुकाबला खत्म कर दिया. लखनऊ यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. हालांकि मैच के दौरान आयुष बडोनी ने एक छक्का जड़ा था. जिससे मैदान में बैठी एक फैन चोटिल हो गई.
आयुष बडोनी के SIX से घायल हुई महिला
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1509599978075078657
आपको बता दें कि जब लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 34 रनों की दरकार थी तो, चेन्नई की ओर से गेंदबाज़ी करने ऑलराउंडर शिवम दुबे आए थे. वहीं लखनऊ की तरफ से सेट इविन लुईस और टीम के एबी बेबी आयुष बडोनी पिच पर खड़े हुए थे.
वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर आयुष ने शिवम दुबे की गेंद पर एक टांग पर बैठकर स्वीप शॉट खेला और गेंद को सीधा स्टैंड्स में भेज दिया. यह छक्का लखनऊ के लिहाज़ से काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण था. लेकिन आयुष के इस शॉट की वजह से स्टैंड्स में बैठी एक महिला चोटिल हो गई. दरअसल, गेंद सीधा महिला के सर पर जाकर लगी. जिसके बाद महिला कुछ देर तक सर पकड़कर भी खड़ी हुई दिखाई दे रही थी.
IPL 2022 में लगातार दूसरा मैच हारी सीएसके
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से था. जिसमें चेन्नई को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. उसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि चेन्नई लखनऊ के खिलाफ ज़बरदस्त वापसी करेगी.
हालांकि चेन्नई ने काफी हद तक इस मुकाबले में वापसी की थी, और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 210 रन भी जड़ दिए थे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि चेन्नई यह मुकाबला आराम से जीत जाएगी. लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया और बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. चेन्नई को आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा. वहीं टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा पर भी अब काफी दबाव होगा. क्योंकि उनकी अगुवाई में टीम अब तक विंटेज चेन्नई सुपर किंग्स वाला प्रदर्शन करके नहीं दिखा पाई है.