आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन फरवरी में होने वाला है. इस साल दर्शकों को आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित भी हैं. आगामी मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सभी फ्रैंचाइज़ी बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने की भरपूर कोशिश करेंगी. तो आइये जानते हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में कि अगर इस बार मेगा ऑक्शन में उन पर अगर बोली लगे तो वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
मेगा ऑक्शन में होगा उस्मान ख्वाजा का दबदबा
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच एशेज सीरीज़ (Ashes) ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) में खेली जा रही है. जिसमें मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया को रेप्रेज़ेंट करते हुए पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) रनों का अंबार लगा रहे है. उनकी बल्लेबाज़ी के आगे इंग्लैंड टीम के गेंदबाज़ फीके पड़ते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने दोनों इनिंग्स में ही सेंचुरी जड़ी है. अगर आगामी ऑक्शन पर उनपे बोली लगती है तो वह काफी महंगे बिक सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा इस समय काफी ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने एशेज के चौथे टेस्ट मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी लगाकर दर्शकों और पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा कुल 44 टेस्ट मैच, 40 एकदिवसीय और 9 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होनें अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. ऐसे में अगर उन्हें आईपीएल के आगामी सीज़न (IPL 2022) में खेलने का मौका मिलता है तो वहां भी उस्मान अपनी अच्छी बल्लेबाज़ी से लोगों को अपना दीवाना बना सकते हैं.
आईपीएल में फ्लॉप हो गया था उस्मान का जादू
साल 2016 के आईपीएल में उस्मान ख्वाजा राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नज़र आए थे. उन्होंने उस सीज़न केवल 6 मैच खेले थे जिसमें ख्वाजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. गौरतलब है कि इसके बाद फ्रेंचाइजियों ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन इस बार उस्मान ख्वाजा लाजवाब फॉर्म में हैं. ऐसे में कोई भी टीम उन्हें नज़रअंदाज़ करने की भूल नहीं करना चाहेगी.
बहरहाल उन पर आगामी मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की खासा उम्मीद है. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद (Islamabad) में हुआ था, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से किया था.