इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच, लेकिन IPL खेल रातों-रात बने करोड़पति

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: BCCI ने Lucknow और Ahmedabad को दी डेडलाइन, इस तारीख के बाद नहीं कर सकेंगी नई टीमें खिलाड़ियों को ड्राफ्ट

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस लीग में सभी क्रिकेटर्स का खेलने का सपना होता है. इस लीग में खेलने पर क्रिकेटर्स को अथाह पैसा भी दिया जाता है.

इस आईपीएल में हर से ज्यादा रोमांच आने वाला है, क्योंकि इस बार आठ टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें मैदान पर दिखाई देखी. जिससे IPL प्रेमियों को उत्साह और बढ़ जाएगा. हालांकि इस फॉर्मेट में सीनियर खिलाड़ियों का हमेशा से दबदबा होता है, लेकिन इस बार जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन  IPL 2022 की बदौलत करोड़पति बन गए हैं.

1. रवि विश्नोई

Ravi Bishnoi

रवि विश्नोई ने 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेला था. जिसमें वह टूर्नामेंट में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में 3 बार 4-4 विकेट थे. उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 30 देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा है. रवि विश्नोई इस साल नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

रवि विश्वनोई शानदार गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल (IPL) में उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट झटके हैं, लेकिन फिर भी पंजाब टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वही लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा लिया. रवि विश्नोई नई टीम के साथ नई उर्जा से अपना जलवा बिखेर सकते हैं.

2. यशस्वी जासयवाल 

Yashasvi Jaiswal

यशसवी जायसवाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारत के अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट मे मुंबई के लिए खेलते हैं. इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी  से लोगों का दिल जीत लिया था. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले खिलाड़ियों में शामिल थे. यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए.

इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा. वहीं अक्टूबर 2019 में, वह लिस्ट ए दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. इस खिलाड़ी में लंबी बल्लेबाजी करने की क्षमता है.

राजस्थान की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपनी धातक बैंटिग करते हैं. राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) ने उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 289 रन बनाए हैं. वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. इस युवा खिलाड़ी के पास मौका है कि इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर भारतीय टीम के लिए अपने दरवाजे खोले.

3. अब्दुल समद 

Abdul samad-IPL

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम शुरू से ही रिटेन खिलाड़ियों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस फ्रेंचाइजी ने फैंस को हैरान करने वाले फैसले लिए. सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को छोड़कर अब्दुल समद (Abdul Samad) को रिटेन किया था.

आईपीएल 2021 में समद को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम उन्हें चार करोड़ रुपये देगी. अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 23 मैचों में 223 रन बनाए हैं.

इस खिलाड़ी पर हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर  से ज्यादा भरोसा जताया है.देखना यह होगा कि क्या ये खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरता हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है. इनको आईपीएल में बड़े बड़े गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए देखा गया है. इनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को देखते हुए ही सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में बनाए रखा हैं.

4. अर्शदीप सिंह 

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. लिस्ट ए में पदार्पण से पहले, उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी करते है.  इन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है. आईपीएल 2021 के सीजन 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए.

पिछले सीजन में युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी सामने है. पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी तंग किया है और खूब विकेट हासिल किए. अर्शदीप ने इसके अलावा स्लॉग ओवर्स में भी अपना प्रभाव छोड़ा।

5. उमरान मलिक 

Umran Malik

आईपीएल (IPL) में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सनसनी फैलाने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबको हैरान कर दिया था. आईपीएल 2021 में उन्हें स्पीड स्टार का खिताब मिला. तेज गेंदबाज उमरान मलिक का सपना है कि वो एक दिन भारतीय टीम के लिए खेले.

उन्होंनेअपने टी 20 की शुरुआत 18 जनवरी 2021 को की थी. जम्मू-कश्मीर के लिए, 2020–21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली. वह आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. इनकी गेंदबाजी से हैदराबाद को एक मजबूती मिलेगी.

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उमरान आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने थे. इस खिलाड़ी को BCCI भविष्य में भारतीय टीम में शामिल कर पेस बैट्री में इजाफा करने की सोच सकता है. क्योंकि इनके पास तेज गति है जो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने पर मजबूर कर सकती है.

yashasvi jaiswal IPL 2022 Umran malik ravi bishnoi Arshdeep Singh abdul samad