IPL 2022 Auction में 'बेबी एबी' को नहीं मिलेगा खरीददार, अश्विन ने भारतीय युवा खिलाड़ी को लेकर किया बड़ा दावा

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022 Auction

IPL 2022 Auction अब काफी करीब आ गया है. ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है. जिसके लिए भारत सहित 19 देश के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 18 देशों के कुल 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में मौजूदा Unde-19 World cup 2022 में धमाल मचा रहे कई युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जिनके ऊपर इस ऑक्शन में अच्छी-खासी बोली लग सकती है. अब उससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

आईपीएल ऑक्शन में दिखेगा 'बेबी एबी'

IPL 2022 Auction

मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी धूम मचाई. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक जमाये हैं. उनकी बल्लेबाजी स्टाइल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की बल्लेबाजी से काफी मिलती जुलती है.

जिसके कारण क्रिकेट जगत में लोग उन्हें 'बेबी एबी' के नाम से जानने लगे हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि, IPL 2022 Auction में कोई न कोई टीम उन्हें अपने साथ जरुर शामिल करेगी.

'बेबी एबी' को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

'बेबी एबी' को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के विचार थोड़े अलग हैं. उनके मुताबिक़ शायद ही इस युवा खिलाड़ी को IPL 2022 Auction में कोई खरीददार मिलेगा. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंडर 19 खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन को लेकर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें चुनिन्दा भारतीय खिलाड़ियों और डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में उन्होंने बात की. ब्रेविस को लेकर अश्विन ने कहा कि,

डेवाल्ड ब्रेविस को 'बेबी एबी' के रूप में बहुत प्रचारित किया जा रहा है. वह जबरदस्त खेल रहे हैं और लोग पूछने लगे हैं कि क्या उन्हें आईपीएल में चुना जा सकता है. लेकिन प्रत्येक टीम के पास केवल आठ विदेशी स्लॉट हैं. तो इसलिए बेबी एबी कहे जाने के बावजूद मुझे नहीं लगता उनको IPL 2022 Auction में खरीदा जायेगा. क्योंकि 8 विदेशी स्लॉट्स में से एक स्लॉट U19 विदेशी खिलाड़ी को देने लायक होगा, यह फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा सवाल है?

हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा: रविचंद्रन अश्विन

IPL 2022 Auction

अश्विन ने इसके अलावा अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) और शानदार आलराउंडर राजवर्धन हंगरेकर (Rajvardhan Hangrekar) को लेकर भी बातें की. अश्विन के मुताबिक़ इन दोनों खिलाड़ियों को IPL 2022 Auction के दौरान कोई न कोई टीम अपने साथ शामिल कर सकती है. उन्होंने कहा,

वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जो इनस्विंगर को बहुत अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इशांत शर्मा एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास यह काबिलियत है. वही निचले क्रम में आकर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी टीम को काफी मदद पहुंचाएगी. यश ढुल बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। पिछली बार SRH ने U19 कप्तान प्रियम गर्ग को चुना था. क्या वे इस बार भी ऐसा ही करेंगे? हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.

Ravichandran Ashwin IPL 2022 Auction AB de Villiers yash dhull Dewald Brevis