IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, क्योंकि बीसीसीआई पहले ही 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा नीलामी के लिए तारीखों की घोषणा कर चुकी है. मैगा ऑक्शन से पहले आठ पुरानी फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
आईपीएल की दो नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) को तीन खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति दी गई, जिन्हें उनकी पुरानी टीम ने रिटेन नहीं किया है.आईपीएल 2022 में अधिकांश खिलाड़ी नीलामी तालिका के अंतर्गत आएंगे ,क्योंकि BCCI ने दस टीमों के बीच एक बड़ी नीलामी की योजना बनाई है, पिछली बार इस तरह की व्यवस्था 2011 में की गई थी.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स यानी (दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वही इस साल (IPL 2022) में पांच भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी 15 करोड़ से अधिक की बोली लागा सकती है. आइये जानते है कौन हैं वह दिग्गज खिलाड़ी ?
1.रविचंद्रन अश्विन
तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. क्योंकि उनके गेंदबाजी साथी अक्षर पटेल को पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और एनरिक नॉर्टजे कोअगले सीजन के लिए साथ बनाए रखा. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2021 में सात विकेट चटकाए और आईपीएल 2021 के फाइनल में दिल्ली की कैपिटल्स को लीग में आगे ले जाने पर अहम भूमिका निभाई. अश्विन आईपीएल के 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं.
अश्विन गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी स्किल को भी संवार रहे हैं, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खत्म करते देखा गया था. अश्विन ने 164 आईपीएल पारियों में गेंदबाजी की है और बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए 6.91 की इकॉनमी रेट रखते हैं और विपक्षी टीम को रन देने के लिए पूरा दबाव बवाए रखते हैं. ये अश्विन की काबिलियत है कि वो अपने स्पेल में कम से कम रन लुटाते हैं.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक धाकड़ बल्लेबाज है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से काफी प्रभावित किया हैं. आईपीएल 2018 में गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई. आईपीएल 2019 में दिल्ली फ्रैंचाइज़ी ने सात साल के लंबे अंतराल के बाद प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया.
श्रेयस अय्यर ने 87 आईपीएल मैच खेलों है. जिसमें 2375 रन बवाए. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (2382) और ऋषभ पंत (2498) रन बनाए है. लेकिन श्रेयस अय्यर ऐसा करने वाले फ्रेंचाइजी के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
अय्यर न केवल किसी भी टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाज का विकल्प दे सकते हैं बल्कि नेतृत्व की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार भी बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के साथ टीम की कमान संभालने का हौसला भी रखते है. जिन पर कोई भी टीम बड़ा दांव लगाकर अपने पाले में कर सकती है.
3. युजवेंद्र चहल
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं. आईपीएल में आरसीबी के 113 मैचों में 139 विकेट के साथ साथ प्रवाभशाली गेंदबाज है. चहल का 4/25 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2016 में बेंगलुरु में आया था.
भारत के टी 20 विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना फॉर्म वापस पा लिया. आरसीबी के लिए 18 विकेट झटके. चहल मिडिल ओवरों में सफलता हासिल करने की क्षमता रखते हैं और अपने लेग ब्रेक बॉलिंग से रनों पर नियंत्रिण रखते है. 31 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल आईपीएल 2022 की नीलामी में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं.
4. ईशान किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने MI में 2016 में डेब्यू किया था। ईशान किशन ने पूरे आईपीएल में 61 मैचों में कुल 1452 रन्स बनाय थे. एवरेज को देखें, तो वह 27.30 का रहा है और स्ट्राइक रेट 131.90 रहा. इनके द्वारा बनाया गया सबसे बेहतरीन रन 99 का रहा है. इस में 0 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे.
इन सभी आईपीएल मैचेस में ईशान किशन के बल्ले से कुल 66 छक्के और 103 चौके शामिल है. मुंबई इंडियंस अपने “पॉकेट डायनामाईट” खिलाड़ी ईशान किशन को भी रिटेन नहीं कर पायी. छोटे कद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के लिए बीते कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
साल 2020 के सीजन में ईशान छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला. ईशान ने अभी तक के अपने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई फ्रेंचाईजी अपने इस खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इस आईपीएल 2022 में फ्रेंचाईजी इनके ऊपर 15 करोड़ तक खर्च कर सकती है.
5. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल (Harshal Patel) एक शानदार गेंदबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. हरियाणा के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल क आईपीएल 2021 का सीजन जबरदस्त था, क्योंकि वह 32 विकेट के साथ टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने आईपीएल 2013 में सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की.
पटेल ने लीग चरण में फ्रैंचाइज़ी के मैच जीतने की किस्मत बदल दी क्योंकि उनके पास एक कला है वो डेथ ऑवरों में काफी किफायती बॉलिंग करते हैं. पटेल धीमी और यॉर्कर दोनों गेंदों को ज़ोरदार तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया.
फ्रेंजाइजी का ये फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन अन्य टीमों की तरह, आरसीबी भी आईपीएल 2022 के लिए उनकी सेवाएं लेने के लिए उत्सुक होगी. जिसके लिए वो इन्हें वापस करने पर विचार कर सकती है.