IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारी काफी तेजी से चल रही है. हाल ही में पुरानी 8 टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है और कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. जिसमें 4 अनकैप्ड और 22 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उसमें कुछ स्टार खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं जिन्हें नीलामी में काफी बड़ी रकम मिल सकती थी.
इस साल 8 के बजाय 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा लेंगी. यानी कि इस साल की नीलामी बेहद रोमांचक होने वाली है. खास बात तो ये है कि लंबे वक्त बाद कई बड़े स्टार खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा हैं. जिनके महंगे दामों में बिकने की संभावना है और फैंस भी ऑक्शन के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
हालांकि हम अपने इस खास आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो मेगा ऑक्शन में ऊंची कीमत पर बिक सकते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें उनकी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए या तो कम कीमत पर रिटेन किया या फिर पहले सैलरी के मुताबिक ज्यादा वेतन नहीं बढ़ाया.
एमएस धोनी
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जिन्हें रिटेन करने की उम्मीद थी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस साल के लिए रिटेन भी किया. 14वें सीजन में टीम को चौथी बार उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताया था. धोनी अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग और कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
उन्होंने अपने नेतृत्व में चेन्नई को कई बार फाइनल तक का भी सफर कराया है. एमएस धोनी शुरू से ही चेन्नई टीम के साथ जुड़े रहे हैं और टीम के मालिक के पसंदीदा खिलाड़ी भी रहे हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि वो अपने साथ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़कर रखते हैं और उनके इन्हीं टेलैंट को देखते हुए सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें इस साल के लिए रिटेन कर लिया है.
धोनी को टीम ने 12 करोड़ की सैलरी पर रिटेन किया है. जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में अगर धोनी होते तो कह सकते हैं कि उन्हें भारी-भरकम राशि में खरीदा जा सकता था.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी आता है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का फैसला किया है. पिछले सीजन में मुंबई टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहद खराब रहा था. यहां तक कि टीम क्वॉलिफाई भी नहीं कर सकी थी. 14वें सीजन में टीम के कई खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे जिसका असर टीम के अंकतालिका पर भी पड़ा था. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी मुंबई के लिए प्लस प्वाइंट रही है.
बीते लंबे सालों से मुंबई इंडियंस के वो भरोसेमंद खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कप्तान भी रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले वो पहले कप्तान हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस साल भी रिलीज नहीं किया. रोहित बेहतरीन कप्तानों में भी गिने जाते हैं.
हालांकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेजबानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन, हाल ही में उन्हें भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. मुंबई ने उन्हें इस साल 16 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अगर रोहित शर्मा होते तो उन्हें भारी-भरकर राशि मिल सकती थी.
ऋषभ पंत
इल लिस्ट में तीसरा नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है जिन्हें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पिछले साल कप्तानी सौंपी गई थी. इस कप्तानी की जिम्मेदारी को ना सिर्फ पंत ने बखूबी तरीके से निभाया बल्कि उन्होंने टीम को अंतिम 4 में भी पहुंचाया था. हालांकि यहां पर टीम की किस्मत खराब रही और फाइनल में जाने से दिल्ली कैपिटल्स चूक गई. इस टूर्नामेंट में पंत की कप्तानी ने दिग्गजों को भी काफी ज्यादा प्रभावित किया.
महज 24 साल के इस खिलाड़ी ने पहली ही कप्तानी में टीम को क्वालिफायर राउंड तक का सफर तय कराया था और अंकतालिक में भी दिल्ली के सबसे ज्यादा प्वाइंट थे. उनके इसी प्रतिभा को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस सीजन में 16 करोड़ में रिटेन किया है.
जबकि पंत अगर मेगा IPL 2022 ऑक्शन में होते तो उन्हें इससे भी बड़ी रकम मिल सकती थी. क्योंकि अभी पंत युवा हैं और उनकी कप्तानी बेहतरीन रही है. यानी कि जो भी टीम उन्हें खुद से जोड़ती उसे आने वाले 7-8 साल तक कप्तान की तलाश नहीं करनी पड़ती.
विराट कोहली
इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम आरसीबी के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है जो एक भी बार बैंगलोर को आईपीएल का खिताब नहीं जिता सके. लेकिन, उन्होंने टीम को कई बार अंतिम 4 और फाइनल तक का सफर कराया है. खिताब जीतने के मामले में कोहली का लक बहुत ही खराब रहा है वो चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग में हो.
लेकिन, उन्होंने कुछ सीजन को छोड़कर लगभग सभी सीजन में अपने बल्ले से जरूर जमकर रन बरसाए हैं. विराट कोहली काफी लंबे वक्त से आरसीबी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और कप्तानी भी की है. लेकिन, बीते सीजन उन्होंने आखरी बार बतौर कप्तान के तौर पर बैंगलोर टीम की ओर से खेला था.
इस साल वो सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें इस साल फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ की सैलरी पर रिटेन किया है. हालांकि अगर विराट कोहली आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में होते तो उन्हें इससे बड़ी रकम मिल सकती थी.
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आता है जिन्हें मुंबई इंडियंस से ही खास पहचान मिली थी. इसी टीम की ओर से बीसीसीआई ने उन्हें खेलते हुए देखा था और आज वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.
उन्होंने ना सिर्फ सीमित फॉर्मेट में बल्कि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट मुकाबले में भी अपनी खास छाप छोड़ी है. बुमराह मुंबई के लिए कई सालों से इस टू्नामेंट में खेल रहे हैं और वो टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. साथ ही वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उनकी प्रतिभा से फ्रेंचाइजी भी वाकिफ है.
इस साल मुंबई ने उन्हें 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. जबकि ये कह सकते हैं कि अगर बुमराह आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में होते तो उन्हें इससे भी कहीं ज्यादा भारी-भरकम राशि मिल सकती थी.