बडोनी से लेकर ललित तक.... IPL 2022 के 2 हफ्तों में ही इन 5 युवा खिलाड़ियों ने कर दिया सभी को हैरान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 5 young players performed brilliantly in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चुका है और यह सीजन काफी रोमांचक अंजाद में आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक इस सीजन के कुल 11 मुकाबले संपन्न हुए हैं और महज इन 11 मैच में ही कई हाईवोल्टेज मुकाबले रहे. जिन्होंने फैंस की धड़कन को भी रोक दिया. जबकि पूरा सीजन होना बाकी है. दिलचस्प बात तो यह है कि हर साल इस बड़े टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर अंतर्राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाते हैं.

ऐसा ही कुछ इस सीजन में भी देखने को मिल रहा है. कई युवा भारतीय क्रिकेटर अपने प्रदर्शन से फैंस को ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. आईपीएल एक ऐसा मंच रहा है जहां से भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का ना सिर्फ मौका मिलता है बल्कि पहचान बनाने का भी अच्छा अवसर होता है.

सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जिन्होंने इस लीग के जरिए ही टीम इंडिया में ना सिर्फ अपनी जगह बनाई है बल्कि खेल भी रहे हैं. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से ही चर्चा में आ गए हैं. इस खास आर्टिकल में हम उन 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही अपने खेल से हर किसी को हैरान कर दिया है.

1. ललित यादव

lalit yadav

इन युवाओं की लिस्ट में पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज ललति यादव (Lalit Yadav) का नाम आता है. जिन्होंने अभी तक इस साल सिर्फ 2 मैच खेले हैं और अपनी पारी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल समय पर आकर उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को शानदार जीत दिलाई थी.

इतना ही नहीं शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ललित यादव इसी कॉन्फीडेंस के साथ उतरे थे और टीम को जिताने के लिए अच्छी शुरूआत भी कर चुके थे. लेकिन, गलत तालमेल के चलते रनआउट हो गए. उस दौरान 22 गेंदों पर उन्होंने 25 रन की पारी खेली थी. जिसमें 2 चौके और एक शानदार गगनचुंबी छक्का भी शामिल था. पिछले सीजन में भी इस फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया था और उसी जोश के साथ वो लगातार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

2. तिलक वर्मा

Tilak Varma

मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) तो अपने आक्रामक अंदाज से बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरानी में डाल चुके हैं. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब टॉप आर्डर और मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज फेल हो रहे थे तब तिलक वर्मा अपना अलग ही अवतार दिखा रहे थे. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की ऐसा लग रहा था ना जाने कितने सालों से वो इस लीग का हिस्सा हैं और उन्हें लंबा अनुभव है. जबकि ये तिलक वर्मा का डेब्यू सीजन है.

पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 22 रन की छोटी पारी जरूर खेली थी लेकिन, 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से ये लाजवाब पारी थी. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की क्षमता का प्रदर्शन पहले ही मैच में दे दिया था. दूसरे मुकाबले में भी वो इसी कॉन्फिडेंस के साथ उतरे थे. मुंबई भले ही दूसरा मुकाबला भी हार गई लेकिन, तिलक वर्मा की पारी हर किसी का दिल छू गई. उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब इस प्लेयर से विरोधियों को संभलकर रहने की जरूरत है.

3. आयुष बडोनी

Ayush Badoni

लखनऊ सुपर जाइंट्स का 22 साल का यह बल्लेबाज दो मैचों में खेलकर चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले मैच में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, इविन लुईस और मनीष पांडे जैसे बड़े खिलाड़ी जहां बिना संघर्ष किए अपना विकेट दे बैठे वहां आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और घातक अंदाज में गेंदबाजों की क्लास लगाई. टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम के फ्लॉप होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने टीम के मोर्चे को संभा और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने महज 41 गेंदों पर 4 चौकों और 3 ताबड़तोड़ छक्कों की बदौलत पहले ही आईपीएल मैच में अर्धशतक जड़ा था.

उनकी 54 रन की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच सका था. हालांकि इस मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने कुछ यही आक्रामक अंदाज दिखाया और टीम को हार के मुंह से बाहर लाकर उसे जीत दिलाई. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने एविन लुईस के साथ मिलकर 9 गेंदों पर 19 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के भी जड़े थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्होंने अपने कारनामों से विरोधियों के लिए चुनौती बन गए हैं.

4. अभिनव मनोहर

Abhinav Manohar

गुजरात टाइटंस के अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पहले ही मैच में फिनिशर की भूमिका निभाई थी. इस खिलाड़ी का बैट फ्लो देख हर कोई हैरान था. शानदार अंदाज में हिटिंग करते हुए अभिनव ने 7 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन जोड़े थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. हालांकि दूसरे मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

लेकिन, जिस अंदाज में उन्होंने पहले मैच में अपनी झलकी दिखाई थी वो विरोधियों के लिए काफी खतरनाक थी. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आगे आने वाले मैचों में भी अभिनव मनोहर का ऐसा आक्रामक रूप दिख सकता है और फैंस को भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

5. आकाश दीप

Akash Deep

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम आकाश दीप (Akash Deep) का आता है जो इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से काफई ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में दोनों ही मुकाबलों में खेले हैं. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी थी.

इस सीजन में अब तक 2 मैचों में गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने कुल 4 विकेट हासिल किए हैं. पिछला मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा था. जिसमें उन्होंने शुरूआत के साथ ही विरोधी टीम की कमर तोड़कर रख दी थी. ऐसे में अब आगे आने वाले मुकाबलों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

ayush badoni IPL 2022 Tilak Varma Lalit Yadav Akash Deep Abhinav Manohar