आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोरो-शोरो से हो रही है. बीसीसीआई अगले महीने होने वाली नीलामी के लिए तैयार है. खबरों की माने तो 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में 15वें सीजन के लिए ऑक्शन संपन्न हो सकता है. लेकिन, अभी तक इस डेट को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है. इस साल दो नई टीमों की इस टूर्नामेंट में एंट्री हुई है. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम शामिल है.
अब तक सभी पुरानी 8 टीमों की बात करें तो 15वें सीजन के लिए इन टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं नई 2 टीमों को बीसीसीआई ने ड्रॉफ्ट प्लेयर में से 3-3 खिलाड़ियों की घोषणा नीलामी से पहले करने की अनुमति दी है. इसके लिए बोर्ड ने 22 जनवरी आखिरी तारीख तय की है.
ऐसे में जाहिर तौर पर इस ड्रॉफ्ट लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें कम आंका गया और फ्रेंचाजियों ने रिटेन की लिस्ट में उन्हें नजरअंदाज कर दिया. हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 अंडररेटेड खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) नीलामी का हिस्सा होंगे.
1. शिखर धवन
इस लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का आता है जिन्होंमे पिछले सीजन में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था. इस बात को फ्रेंचाइजी भी नहीं नकार सकती. लेकिन, बेहतरीन आंकड़ों और प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 15वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले साल कुल 16 मैच खेले और 587 रन बनाए. उनके इस आंकड़े तक दिल्ली का कोई और बल्लेबाज नहीं पहुंच सका था. लेकिन, उनकी प्रतिभा को टीम ने नजरअंदाज कर दिया और ऑक्शन में उनका नाम डाल दिया. बीते साल 16 मैच में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे.
कई मैचों में उन्होंने अपनी बदौलत टीम जीत दिलाई. पिछले 6 सीज़न में, उन्होंने 36 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी की है. साल 2019 के सीजन को नजरअंदाज कर दिया जाए तो सलामी बल्लेबाज की भूमिका उन्होंने बखूबी तरीके से निभाई है. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 37.73 का रहा. हालांकि इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धवन नीलामी का हिस्सा हैं.
2. नीतीश राणा
इस सूची में दूसरा बड़ा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) का नाम आता है जिन्होंने पिछले साल अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था. लेकिन, 15वें सीजन के आगाज से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट से उन्हें भी फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
इस टूर्नामेंट में साल 2017 के बाद से इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हर सीजन में 300+ रन बनाए हैं. पिछले कुछ सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता में नीतीश राणा का भी बल्ले से बड़ा योगदान रहा है. वह टूर्नामेंट के शीर्ष मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.
बीते साल 17 मुकाबलों में केकेआर की ओर से खेलते हुए राणा ने कुल 383 रन बनाए थे. हालांकि उनके प्रदर्शन को परे रखते हुए केकेआर ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी के दौरान उन्हें ज्यादा लाइमलाइट न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
3. देवदत्त पडिक्कल
इस टॉप-5 ओवररेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम आरसीबी के बल्लेबाज रह चुके देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का नाम आता है. जिन्होंने पिछले साल कुछ बेहतरीन पारियों से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. खासकर उनकी शतकीय पारी ने बड़े-बड़े दिग्गजों का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
पडिक्कल ने इस टूर्नामेंट में साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया. पहले ही सीजन में वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. इसके बाद उन्हें 2021 में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया. बीते साल 14 मैच में 31.21 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 411 रन बनाए थे. इस पारी में 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था.
हालांकि शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल को रिटेन की लिस्ट में शामिल नहीं किया. बल्कि उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया.
4. हर्षल पटेल
इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम आरसीबी टीम के ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का आता है जिन्होंने पिछले साल जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं उनका नाम ही पर्पल कैप रख दिया गया था. साल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पिछले सीजन में ही आरसीबी ने 20 लाख रूपए की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था. उनकी धीमी गेंदें भारत और संयुक्त अरब अमीरात की पिचों पर घातक साबित हुईं. पहले मैच में ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेकर हर किसी ध्यान खींच लिया. उन्होंने पूरे सीजन अपनी दावेदारी मजबूत रखी और डेब्यू सीजन में ही 32 विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. उनके नाम एक हैट्रिक भी रही.
यह एक आईपीएल सीजन में किसी भारतीय द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट थे. उन्होंने इसी सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी और तोड़े भी थे. लेकिन, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के बाद उनका रिलीज होना हैरानी से कम नहीं था. जी हां आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों में आरसीबी ने हर्षल को भी शामिल नहीं किया.
5. जेसन होल्डर
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम जेसन होल्डर का आता है जिन्हें 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया. जेसन होल्डर (Jason Holder) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक हैं. हालांकि आईपीएल में उन्हें उस हिसाब से मौके नहीं दिए गए जितने मिलने चाहिए थे. बीते कुछ सीजन से वो सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे.
पिछले साल जेसन पहले चरण में कुछ पर्सनल वजहों के चलते वो टीम से नहीं जुड़ सके थे. लेकिन, दूसरे सीजन में वो टीम के साथ यूएई पहुंचे हुए थे. 14वें सीजन में होल्डर को कुल 8 मैचों में मौका मिल था. इन 8 मुकाबलों में 15.43 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 16 विकेट झटके थे. इसके अलावा 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 85 रन भी बनाए.
जेसन होल्डर टी-20 प्रारूप के शानदार ऑलराउंडर में शुमार रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में कम आंका जाता रहा है. इसका बड़ा कारण यह है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते. पिछले 5 सीज़न में उन्हें सिर्फ 26 मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिला है. यहां तक 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी होल्डर को हैदराबाद ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है.