आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस साल कुल 10 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ के तौर पर दो नई फ्रेंचाइजियों की इस बार एंट्री हुई है और दोनों टीमें बेहद कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही हैं. इस साल नजीता और नजारा दोनों ही उम्मीद से बिल्कुल परे दिख रहा है.
सबसे ज्यादा बार आईपीएल के टाइटल को अपने नाम करने वाली टीमें जीत के लिए जहां तरसती हुई नजर आ रही हैं वहीं अक्सर खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोल होने वाली फ्रेंचाइजियां इस सीजन में जलवा बिखेर रही हैं. मेगा ऑक्शन के चलते लगभग इस बार सभी टीमों में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है और सभी टीमें जीत के लिए अपना दमखम झोंकती हुई नजर आ रही हैं.
IPL 2022 (IPL 2022) खिताबी रेस के लिए इस बार कुल 10 टीमें भाग रही हैं. कुछ टीमें तो शुरूआती मुकाबलों के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दावा ठोक चुकी हैं. वहीं कुछ बड़ी टीमें तो प्लेऑफ में जगह बनाने से पहले ही निराश करती हुई नजर आ रही हैं. जिस तरह से यह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग को नया विनर मिल सकता है. इस खास रिपोर्ट में हम शुरूआती मैचों के तौर पर उन 5 टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.
1. गुजरात टाइटंस
इस लिस्ट में पहला नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आता है जो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बिना हार के जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और अब जीत का चौका जड़ने पर टीम की निगाहें गड़ी हुई हैं. अभी तक टीम में शामिल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन दिखाया है. जिनकी बदौलत फ्रेंचाइजी ने जीत की हैट्रिक भी लगाई है.
इस समय गुजरात टीम को देखा जाए तो इसकी गेंदबाजी और मध्य क्रम काफी मजबूत लग रहा है. जो किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं. टीम के पास युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भी हैं. कप्तान पंड्या की गेंदबाजी के साथ इस टीम का संतुलन काफी शानदार नजर आ रहा है और स्पिन विभाग में राशिद, राहुल और आर साई किशोर खास छाप छोड़ रहे हैं.
इसके अलावा भी टीम के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज और लाजवाब प्लेयर हैं जो फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. इस समय आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर है. इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. टीम के शुरूआत प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ये प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
2. राजस्थान रॉयल्स (RR)
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है. साथ ही टीम की बल्लेबाजी क्रम भी बेहद शानदार नजर आ रही है जो ताबड़तोड़ टीम के लिए रन बटोर रहे हैं. इस समय राजस्थान के पास अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और युजवेंद्र चहल जैसे दो उम्दा गेंदबाज हैं जो भारतीय पिचों पर करिश्मा दिखाने के लिए जाने जाते हैं. तेज गेंदबाजी में इनके पास ट्रेंट बोल्ट जैसा घातक हथियार है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तबाह करने की काबिलियत रखता है और मुजायरा वो पेश भी कर चुके हैं.
हालांकि गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के पास बेहतर विकल्प हैं. राजस्थान ने अपने पहले और दूसरे मैच में प्रूफ भी कर दिया है कि क्यों इस साल वो प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार कही जा रही है. इस सीजन में राजस्थान ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं और 2 मैच में जीत दर्ज की है. तीसरे मैच में जीत के लिए खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया था. लेकिन, आखिर में मैच हाथ से निकल गया.
युजी अपनी गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ रहे हैं वहीं जॉस ब़टलर तो रन बनाने से बाज ही नहीं आ रहे हैं. उनका बल्ले हर मैच में रन उगर रहा है. वहीं शिमरोन हेटमायर की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगा. उन्होंने भी बल्ले से बवाल मचा रखा है. इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल का भी बल्ला गरज रहा है. इस समय टीम संतुलित नजर आने के साथ ही शानदार प्रदर्शन भी कर रही है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल राजस्थान आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में आसानी से जगह बना सकती है.
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसी बहुत कम टीमें हैं जिनके पास मजबूत खिलाड़ियों का जखीरा हो. लीग के बीते कई सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की गेंदबाजी पर हमलावर सवाल उठते रहे हैं. लेकिन, इस बार टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है. जिसमें हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की मौजूदगी है और किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी किसी से कम नहीं हैं.
फिलहाल हेजलवुड अभी तक अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ सके हैं. लेकिन, अभी तक खेले गए चारों मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज भले ही आरसीबी ने हार के साथ किया था. लेकिन, इसके बाद लगातार तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा बात करें टीम के बल्लेबाजी क्रम की तो पिछले ही मैच में अनुज रावत को जबरदस्त फॉर्म में वापसी करते हुए देखा गया था. वहीं विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसी जैसे टीम के पास स्टार और अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं.
वहीं ग्लेन मैक्सवेल के आने से तो टीम में चार चांद लग हैं. जबकि दिनेश कार्तिक की तो जितनी तारीफ की जाए कम ही है. अभी तक उनका खेल सबसे अलग और निराला रहा. इतना ही नहीं आरसीबी के स्पिनर क्रम में देखें तो हसरंगा कमाल-धमाल कर रहे हैं. वहीं आकाश दीप भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में अब ये बात कहने में कोई संकोच नहीं है कि इसी तरह का लगातार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी का प्रदर्शन रहा तो प्लेऑफ में जाने से उसे कोई नहीं रोक सकता.
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में रहे श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) को इस बार केकेआर (KKR) टीम का नया कप्तान बनाया गया है और शुरूआती मैच से ही वो लगातार प्रभावित कर रहे हैं. इस टीम के पास युवा खिलाड़ी से कहीं ज्यादा अनुभवी प्लेयर्स का जमावड़ा है जो लंबे सालों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और मैच का रूख पलटने का दमखम रखते हैं. इसका बड़ा उदाहरण हाल ही में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पेश किया था. उन्होंने गेंद के साथ बल्ले से भी जमकर कहर बरपाया था.
टीम के पास 8 नंबर तक बल्लेबाजी क्रम मौजूद है. हालांकि इस साल वेंकटेश अय्यर बल्ले से काफी निराश कर रहे हैं लेकिन, उनके जल्द ही फॉर्म में लौटने की उम्मीद है. वहीं टीम के पास श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, जैक्शन जैसे शानदार अटैकिंग ऑलराउंडर बल्लेबाज और खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में केकेआर ने जीत के साथ अभियान का आगाज किया था.
इस बार उमेश यादव (Umesh Yadav), वरूण चक्रवर्ती भी जबरदस्त लय में दिख रहे हैं वहीं नरेन और रसल भी टीम को विकेट निकालकर दे रहे हैं. केकेआर की पूरी टीम पर नजर दौड़ाएं तो काफी संतुलित और शानदार नजर आ रही है. अय्यर की कप्तानी में अभी तक कोलकाता ने कुल 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है. लेकिन, जिस तरह की टीम है और प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने से इस टीम को कोई नहीं रोक सकता है.
5. लखनऊ सुपर जायंट्स
आखिरी और 5वें नंबर पर बात करते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की जो पहली बार इस सीजन में आईपीएल 2022 खेलने उतरी है. इससे पहले लखनऊ से इस टूर्नामेंट में कभी कोई टीम नहीं आई है. पहले मैच में हार के साथ शुरूआत करने वाली कि एलएसजी ने जबरदस्त कमबैक किया और अभी तक लगातार 3 मैच बैक टू बैक जीत चुकी है. इस टीम के लिए मेंटॉर की भूमिका गौतम निभा रहे हैं और टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है.
इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन और ड्रॉफ्ट खिलाड़ियों पर सोच-समझकर सही दांव खेला है. लखनऊ के पास कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. जो हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरूआत दिला रहे हैं. इसके साथ टीम का मध्यक्रम भी बेहद शानदार नजर आ रहा है. जिसमें दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा लखनऊ के पास रवि बिश्नोई जैसे चतुर स्पिनर भी हैं जो मैच को पलटने का दमखम रखते हैं और ऐसा आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरूआती मैचों में करके दिखा भी चुके हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि लखनऊ अपने डेब्यू सीजन में ही इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना सकती है.