IPL 2022: रिटेंशन में इन 5 खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ बड़ा इजाफा, दूसरे नंबर के खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात
Published - 02 Dec 2021, 07:48 AM

Table of Contents
जनवरी में होने वाले IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले बीते 30 नवंबर (2021) को सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और सीएसके ने सबसे ज्यादा 4-4 खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रखा है. जबकि आरसीबी, राजस्थान और हैदराबाद ने सिर्फ 3-3 खिलाड़ियों को वहीं पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का निर्णय किया है.
आईपीएल कमिटी के सख्त नियम के नियम के मुताबिक सभी फ्रेंचाजियों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों रिटेन करने की अनुमति थी. जिसके मुताबिक कुछ टीमों ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. तो कुछ टीमों ने अपने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है. इस नियम के चलते खिलाड़ी मालामाल भी हुए हैं.
कुछ प्लेयर्स की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी IPL 2022 के 15वें सीजन के लिए सैलरी में पहले से कहीं ज्यादा बढोतरी हुई है.
रवींद्र जडेजा
इस रिपोर्ट में सबसे पहले बात करते हैं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जिन्हें पहले रिटेंशन के तौर पर देखकर फैंस भी हैरान रहे गए हैं. कप्तान एमएस धोनी को लेकर कई बड़ी खबरें चर्चाओं में थीं. लेकिन, सीएसके के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया. अक्सर टीम की हर परिस्थिति में खास भूमिका निभाने वाले सर जडेजा के नाम से प्रसिद्ध हो चुके इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को चेन्नई पहले रिटेंशन के रूप में रखेगी इसका अंदाजा भी नहीं था.
लेकिन, 30 नवंबर को सीएसके ने यकी फैसला किया और रवींद्र जडेजा को मालामाल कर दिया. उन्हें 16 करोड़ की कीमत पर 15वें सीजन में चेन्नई ने रिटेन किया है. इससे पहले उन्हें सिर्फ 7 करोड़ मिलते थे. यानी कि अब वो जड्डू चेन्नई और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें भविष्य में कप्तान के रूप में देख रही है.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का आता है जिन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खेलने का मौका मिला था और वो उस सीजन के सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे. उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और एक मजबूत दावेदारी पेश की थी.
अय्यर के प्रदर्शन को ही ध्यान में रखते हुए केकेआर टीम ने उन्हें पिछली राशि से 40 गुना बढ़ाकर कीमत दी है और रिटेन करने का फैसला किया है. वेंकटेश अय्यर को 2021 के लिए टीम ने बेस प्राइस पर 20 लाख रुपए में खरीदा था और एक ही साल बाद उन्हें टूर्नामेंट में 8 करोड़ रुपए मिलने जा रहे हैं. जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. जो वाकई काफी बड़ी रकम है.
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरा सबसे बड़ा नाम लोकेश राहुल के साथ टीम के लिए अक्सर धुंआधार पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का आता है. उन्होंने हमेशा से ही टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई है और अब पैसों के मामले में भी उन्हें काफी बड़ी रकम अदा की गई है. आईपीएल टूर्नामेंट में अग्रवाल अपनी विस्फोडटक पारी के लिए जाने जाते हैं.
जब तक वो क्रीज पर टिके होते हैं तब कर विरोधी टीम सक्ते में होती है. पंजाब किंग्स की ओर से सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. उसमें पहला नाम मयंक अग्रवाल का है. जिन्हें आगामी आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का फैसला किया है. जबकि पहले उन्हें 1 करोड़ कीमत मिलती थी. उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी सैलरी में भारी भरकम इजाफा हुआ है.
पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आता है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए इस टूर्नामेंट में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मशहूर हैं. पिछले कुच वक्त से भले ही शॉ के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर ग्रहण लगा हुआ है. लेकिन, घरेलू मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से आतंक मचा रखा है.
आईपीएल में भी वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हैं. दिल्ली ने इस साल कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें पृथ्वी शॉ का भी नाम शामिल है. उन्हें पहले सैलरी के तौर पर 1.2 करोड़ की कीमत अदा की जाती थी. लेकिन, अब उनकी सैलरी में भी भारी-भरकम इजाफा किया गया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन मे पृथ्वी शॉ को 7.5 करोड़ में रिटेन किया गया है.
रूतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की, जिन्हें अच्छी खासी कीमत पर रिटेन किया गया है. जिस तरह का पिछले साल उनका प्रदर्शन रहा था वो काफी प्रभावित करने वाला था. उन्होंने 14वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. इसी के साथ ही कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की थीं.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने इस सीजन में शतकीय पारी भी खेली थी और टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसी नतीजा है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें भारी-भरकम कीमत पर रिटेन किया है. पिछले साल उनकी आईपीएल सैलरी 40 लाख थी. लेकिन, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्हें 6 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया गया है. यानी गायकवाड़ की सैरली में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.
Tagged:
IPL 2022