इन 5 प्लेयर्स के लिए IPL 2022 है आखिरी मौका, प्रदर्शन नहीं किया तो भूल जाएं टीम में वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 is now the last hope for these 5 players

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में चंद दिन बाकी हैं और इसके लिए फैंस ही नहीं खिलाड़ी भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वो चाहे गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हों. इस साल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें कई स्टार प्लेयर शामिल हैं. इनमें कुछ भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर भी लोगों की निगाहें गड़ी होंगी. जो पिछले कुछ वक्त से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम में जगह नहीं मिल रही है. तो कईयों को टीम इंडिया में कजगह मिलने करे बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन, इस टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

आज हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बहना सकते हैं. ये इन 5 खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका हो सकता है. कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए उन पर एक नजर....

1. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम टीम इंडिया के शानदार लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आता है. जो काफी समय से नजरअंदाज किए जा रहे हैं. लेकिन, रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है. लेकिन, अभी तक उनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिखी है जिसके लिए कुलदीप जाने जाते हैं.

उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. लेकिन, पिछले 2 सालों से उनका करियर टीम इंडिया में लगभग खत्म रहा है. हालांकि श्रीलंका खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उन्हें मौका जरूर मिला था. लेकिन, इस मौक् को भुनाने में वो नाकामयाब रहे थे. फिलहाल टीम इंडिया में उन्हें निरंतर मौका नहीं मिल रहा है. जो उनके आगे के करियर पर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

पिछले साल आईपीएल 2021 में भी उन्हें मौका नहीं मिला था. लेकिन, इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अगर उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो इसका उन्हें फायदा उठाना होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद के लिए ये उनका आखिरी मौका साबित हो सकता है.

2. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आता है जो पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा था. पूरे सीजन उन्होंने गेंदजबाजी नहीं की थी और न ही बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल दिखा सके थे. इसके बावजूद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था.

यहां तक उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का मौका भी मौका मिला था. लेकिन, इस मौके को भुनाने में हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फेल रहे थे. उन्हें टीम में ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिली थी. लेकिन, इस बड़े टूर्नामेंट में वो अपनी इंजरी से जूझते हुए नजर आए थे. इसके बाद से अभी तक भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है और भारत को ऐसे हरफनमौला खिलाड़ियों की तलाश जारी है जिसके तौर पर कुछ खिलाड़ियों ने अपने आपको साबित भी किया है.

खराब प्रदर्शन के चलते मुंबईि इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन, ऑक्शन से ही पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया है. ऐसे में जाहिर तौर पर हर किसी की निगाहें उन पर टिकी होंगी. क्योंकि अगर इस टी-20 लीग में पांड्या फ्लॉप होते हैं तो आगे टीम इंडिया में उनका करियर काफी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम में वापसी के लिए ये उनके करियर को उड़ान देने के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) आखिरी मौका हो सकता है.

3. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम पृथ्वी शॉ का आता है जो अपनी हिटिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, बीते साल से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर हरज रहा है. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें न ही टेस्ट फॉर्मेट में और न ही सीमित ओवरों के प्रारूप में मौका दिया जा रहा है.

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था. ऐसे में अब उनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी. क्योंकि टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर सभी संभावनाएं खत्म होती हुई दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, शॉ एक युवा प्लेयर हैं और उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है.

शॉ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं. इसलिए उम्मीद होगी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में वो प्रदर्शन पर खरे उतरेंगे. क्योंकि टीम इंडिया में वापसी के लिए उनका ये प्रदर्शन काफी जरूरी होगा.

4. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar kumar

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का आता है, जो अपनी धारदार तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर रहे हैं. लेकिन, रोहित शर्मा ने उनकी कुछ मैचों में वापसी जरूर कराई है. उन्होंने लगभग अच्छा प्रदर्शन भी किया है. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें काफी लंबे समय से नहीं देखा जा सका है.

फिलहाल उनके टेस्ट टीम में वापसी की संभावनाएं भी काफी कम नजर आ रही हैं. क्योंकि उनकी गेंद से वो धार कहीं गायब नजर आ रही है. लेकिन, भूवी घातक गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. इस साल भी वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. लेकिन, इस टी-20 टूर्नामेंट में पिछले साल भुवनेश्वर ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

ऐसे में अगर टीम इंडिया में वापसी उन्हें वापसी करनी है और निरंतर प्लेइंग इलेवन में बने रहना है तो उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि भारतीय टीम में उनकी वापसी के लिए ये आखिरी सीजन हो सकता है.

5. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का आता है जो पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं अब उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम से भपी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. क्योंकि पिछले साल उन्हें लगातार बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए देखा गया था.

इसलिए रहाणे को टेस्ट टीम से भी हाथ धोना पड़ा है. वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है. हालांकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं ये तो कहना मुश्किल है.

लेकिन, अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में उतारा जाता है तो उन्हें खुद को बल्ले से साबित करना होगा. क्योंकि अगर आईपाएल 2022 (IPL 2022) में रहाणे प्लॉप होते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो जाएगी. इसके साथ ही ये उनके लिए भारतीय टीम में वापसी करने का आखिरी मौका हो सकता है.

Prithvi Shaw ajinkya rahane hardik pandya kuldeep yadav bhuvneshwar kumar IPL 2022