रसेल या पंत नहीं... इन 5 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में की सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, मचा दिया तहलका

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीज़न में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और आईपीएल की सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वहीं बात करें आईपीएल 2022 की तो, इस सीज़न का आयोजन सफलतापूर्वक भारत में हुआ. जिसमें हमे ढेर सारा रोमांच देखने को मिला और साथ ही हमे आईपीएल का एक नया विनर भी मिल गया.

वहीं आईपीएल 2022 (IPL 2022) पहला सीज़न था जिसमें 1000 से ज़्यादा छक्के देखने को मिले. इसका मतलब की दर्शकों का इस सीज़न जमकर मनोरंजन हुआ है. वहीं इस साल आईपीएल में कुछ बल्लेबाज़ों ने अपनी ताबड़तोड़ हिटिंग से भी सबका दिल जीता है और तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी भी की है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट से इस सीज़न बल्लेबाज़ी की है.

1) पैट कमिंस

Pat Cummins IPL 2022

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ वैसे तो अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी ताबड़तोड़ हिटिंग से सबका दिल जीता. जी हां! आईपीएल के 15वें एडिशन में पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. जिसके चलते उनका इस सीज़न का बेस्ट स्ट्राइक रेट है, और किसी भी बल्लेबाज़ ने इस सीज़न कमिंस से ज़्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी नहीं की है.

पैट कमिंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 262.50 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. हर किसी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस द्वारा खेली गई 56 रनों की नाबाद तूफानी पारी तो ज़रूर याद होगी. जिसमें उन्होंने अपने हमवतन खिलाड़ी डैनियल सैम्स की जमकर पिटाई की थी.

2) टिम डेविड

Tim David

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड ने भी इस सीज़न ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. पैट कमिंस के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इनका सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रहा है.

डेविड शुरुआती कुछ मैचों में बिलकुल टच में नज़र नहीं आए थे. जिसके बाद एमआई ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था. लेकिन जब बाद में उन्हें दोबारा मौका मिला तो उन्होंने सबको साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनका नाम विश्व के घातक T20 बल्लेबाज़ों में लिया जाता है.

टिम डेविड ने आईपीएल 2022 में कुल 8 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 216.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रन बनाए. डेविड की औसत भी इस सीज़न कमाल की रही. उन्होंने 37.20 की औसत से बल्लेबाज़ी कर लोअर मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस को मज़बूती प्रदान की.

3) राशिद खान

Rashid Khan IPL 2022

करामाती खान के नाम से मशहूर अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए सिर्फ गेंदबाज़ी से ही कमाल नहीं किया. बल्कि बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखाया. राशिद ने गुजरात के लिए इस सीज़न निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और टीम को जीत भी दिलवाई है.

हालांकि राशिद का बल्लेबाज़ी में एक ही असूल है, कि वह हमेशा खुलकर खेलते हैं. वह जब भी अपने फॉर्म में होते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट गौर फरमाने वाला होता है. ऐसे में राशिद इस सीज़न गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छे टच में दिखाई दिए. उन्होंने आईपीएल 2022 में 206.81 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और सबको अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित भी किया.

4) दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik IPL 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी काफी ज़्यादा रास आई है. इस सीज़न में हमें कार्तिक का एक नया रूप देखने को मिला. जिसने बखूबी सबका दिल जीता.

कार्तिक इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए नज़र आए. यह रोल डीके पर इस साल काफी ज़्यादा जचा. जिसके चलते दिनेश के लिए एक बार फिर भारतीय टीम के दरवाज़े खुल गए.

वहीं आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक ने खेले गए 16 मैचों में 183.33 के इम्प्रेसिव स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 330 रन जड़ दिए और एक तूफानी अर्धशतक भी ठोका. इसके अलावा उनकी औसत इस सीज़न 55 की थी. यह डीके अब तक का बेस्ट आईपीएल सीज़न रहा. वहीं कार्तिक भी सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाली सूची में चौथे नंबर पर हैं.

5) लायम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर लायम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी सबका दिल जीता है. लिविंगस्टोन बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, जोकि इन्होने इस साल आईपीएल में बखूबी करके भी दिखाया. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का भी लिविंगस्टोन ने ही 117 मीटर का लगाया है.

इसी के साथ उनका स्ट्राइक रेट भी इस सीज़न कमाल का रहा. इंग्लैंड के इस आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने पंजाब किंग्स के लिए खेले गए 14 मैचों में 182.08 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 437 रन बनाए हैं. लायम के बल्ले से इस सीज़न 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. यह लिविंगस्टोन का अब तक का बेस्ट आईपीएल सीज़न रहा है.

Dinesh Karthik rashid khan liam livingstone Tim David