IPL 2022 Auction का कारवां सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद यादगार लम्हें देकर गया है। इस बार हुई नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों को 10 फ्रैंचाइजियों ने 552 करोड़ खर्च कर अपनी-अपनी टीम में शामिल किया है। इस मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रैंचाइजी एक पुख्ता रणनीति के तहत आगे बढ़ रही थी। हर समय पर खिलाड़ियों की बोली के समीकरण बदलते नजर आ रहे थे।
इसी बीच IPL 2022 Auction में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिनके हाथ उम्मीद से कई ज्यादा बोली लग गई। वहीं दूसरी ओर बड़े नामों वाले खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजियों ने सोच समझकर दांव खेला। जिसके कारण पिछले ऑक्शन के मुकाबले इन खिलाड़ियों की आईपीएल कमाई में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। आइए आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
5. कृष्णप्पा गौथम
भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर की लिस्ट में कृष्णप्पा गौथम का नाम सबसे ऊपर होता है। इस साल इस हरफनमौला खिलाड़ी को आईपीएल में रण में पहली बार कदम रखने वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। इस जबरदस्त खिलाड़ी को लखनऊ की टीम ने सिर्फ 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है।
हैरानी की बात ये हैं कि इससे पहले साल 2021 की नीलामी में गौथम 9.25 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। लिहाजा IPL 2022 Auction में इस खिलाड़ी की कीमत 10 गुना से भी ज्यादा कम हो गई है। इसकी वजह ये है कि पिछले आईपीएल सीजन में गौथम को प्लेइंग XI में ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए एक ज़बरदस्त आतिशी पारी खेली थी। उसके बाद कृष्णप्पा गौथम के नाम पर बड़ी बोली लगी थी।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल में सबसे अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। साल 2009 से मनीष कई टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके है। IPL 2022 Auction में मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जाइनट्स फ्रेंचाइजी ने 4.6 करोड़ रुपए की बोली लगा कर अपने साथ जोड़ लिया है। इससे पहले मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, इस फ्रैं चाइजी ने साल साल 2018 में मनीष को 11 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पांडे ने साल 2009 में शतक जड़ डाला था। इसके बाद साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को अपने साथ जोड़ा और उन्होंने इस साल के फाइनल मुकाबले में जबरदस्त 94 रनों की पारी खेल कर केकेआर को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी।
3. डेविड वॉर्नर
टी-20 विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीदें थीं। IPL 2022 Auction में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर भी देखी गई। लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ की कीमत पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ लिया है।
डेविड वॉर्नर के दाम में पिछले साल से 50 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। इस धाकड़ बल्लेबाज को साल 2021 की ऑक्शन में 12.25 करोड़ में खरीदा गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी और टीम की कप्तानी भी सौंपी थी। लेकिन आईपीएल 2021 में वॉर्नर बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए। जिसके चलतेउनकी कप्तानी छीन ली गई उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
2. जयदेव उनादकट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का करियर फिलहाल ढलान पर चल रहा है। आज से तकरीबन 4 साल पहले उनादकट का ऑक्शन में जलवा रहता था। लेकिन अब इस गेंदबाज में कोई भी फ्रैंचाइजी कुछ खास दिलचस्पी नहीं देती है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को IPL 2022 Auction के दौरान मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 30 लाख रूपये में खरीदा है. उनादकट का बेस प्राइस इस नीलामी के लिए 75 लाख रूपये था.
लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट के नाम पर 11.5 करोड़ की बोली लगाई थी। IPL 2022 Auction के बाद उनादकट की कीमत में अर्श से फर्श पर आ पहुंची है। उनादकट ने आईपीएल करियर में कुल 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 8.74 की इकॉनमी से अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 85 विकेट झटकाए हैं. इसी के साथ आईपीएल में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 रहा है.
1. पैट कमिंस
पैट कमिंस मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है। साथ ही टिम पेन की गैर मौजूदगी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को एशेज़ सीरीज 2021-22 में करारी हार सौंपी है। जिसके बाद IPL 2022 Auction में पैट कमिंस के हाथ तगड़ी रकम आने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस दिग्गज खिलाड़ी को 7.25 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदकर फायदे का सौदा कर लिया है।
पैट कमिंस को भी IPL 2022 Auction से अच्छा खासा झटका लगा है क्योंकि इससे पहले साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में पेट कमिंस (Pat Cummins) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने साल 2020 में 15.50 की भारी कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। कमिंस ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 37 मुकाबलों में कुल 38 विकेट हासिल कर चुके हैं