IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को खरीदकर अब माथा पीट रही हैं टीमें, लगातार हो रहे फ्लॉप

Published - 26 Apr 2022, 05:36 AM

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को खरीदकर अब माथा पीट रही हैं टीमें, लगातार हो रहे फ्लॉप

IPL 2022 का महासंग्राम जारी है. इस लीग के जरिए खिलाड़ी अपनी काबिलियत दिखा कर लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. आईपीएल में खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका होता है. जिसके माध्यम से वह नेशनल टीम में जगह बनाने में सफल हो जाते हैं. लेकिन, अभी तक युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. वैसे भी आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है.

फैंस भी मैदान पर चौके-छक्के देखना पंसद करते हैं. ऐसे में इन पांच खिलाड़ियों ने अपने फैंस को खराब प्रदर्शन से पूरी तरह निराश किया है. क्योंकि, IPL 2022 का आधा सीजन बीत चुका है और ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. जिन्हें मेगा ऑक्शन में खरीद कर फ्रैंचाइजी भी अब पछता रही होंगी. आइये जानते हैं कौन हैं ये 5खिलाड़ी?

1. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते थे. लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. उनके पास रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने और टीम में वापसी करने का सुनहरा मौका था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए, वहीं दूसरी तरफ रहाणे IPL 2022 में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

इस सीजन में कोलकाता ने सीनियर बल्लेबाजों को 1 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन वह फ्रैंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जरूर उन्होंने 44 रन बनाए. लेकिन, उसके बाद की उनकी पारियों पर नजर डालें तो, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 9, पंजाब के खिलाफ 12, मुंबई के खिलाफ 7 और दिल्ली के खिलाफ 8 रन ही आखिर में तंग आकर केकेआर ने उन्हें प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया.

2. रोवमैन पॉवेल

Rovman Powell Wicket Video

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाना जाता है. टी-20 में इनकी बल्लेबाजी कहर बरपाती है. इस सीजन में पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. जिन्हें 2.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम अदा करके फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था.

लेकिन बदकिस्मती से अभी तक अपनी बल्लेबाजी से कहर नहीं ढ़ा पाए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 रन की पारी जरूर खेली थी. उसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वहीं इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो, आरसीबी के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए.

कोलकाता के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी भी की, लेकिन वह कोई विकेट नही ले सके और बल्ले से भी उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. लखनऊ के खिलाफ भी वह केवल 3 रन ही बना पाए थे. ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

3. मनीष पांडे

Fans Get trolled Manish Pandey
Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने इस सीजन में अपनी खराब बल्लेबाजी से सभी को काफी निराश किया है. अपने इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. इनका लगातार फ्लॉप शॉ जारी है. पिछले सीजन में हैदराबाद के लिए खेले थे. मगर हैदराबाद ने खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

वहीं IPL 2022 मनीष पांडे को नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने मौका दिया और मेगा ऑक्शन में 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा. मनीष पांडे ने लखनऊ के लिए अभी तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से केवल 66 रन निकले. उनका इस सीजन में 32 रन बेस्ट स्कोर रहा है.

4. डेविड विली

David Willey

इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली (David Willey) खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इनकी गेंदबाजी पर किसी भी बल्लेबाज को रन बनाना आसान नहीं होता. इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन, IPL 2022 में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.

वह अपनी धारदार बॉलिंग से बल्लेबाजों को आउट करने में सक्षम नहीं दिखे. अगर इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो, उन्होंने 4 मैचों में केवल 1 विकेट लिया है. इस प्रदर्शन के साथ टीम में रहना मुश्किल हो सकता है. वैसे डेविड विली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अभी तक 38 विकेट अपने नाम किये हैं.

5. डेवॉन कॉन्वे

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) को आईपीएल में पहली बार चेन्नई की तरफ से खेलने का मौका मिला. जिन्हें सीएसके ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई ने मैदान में उतारा. वह उस मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway आईपीएल के बीच में छोड़कर अपनी मंगेतर से शादी करने के विए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए. दोबारा जल्द टीम से जुड़ जाएंगे. वैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे के पास 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर