IPL 2022 के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। फ्रेंचाइजियों ने रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर दी है। ये आगामी ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। अब तक भले ही ऑक्शन की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑन पेपर अपनी टीमें तैयार भी कर ली होंगी।
अब चूंकि ये मैगा ऑक्शन होगा, इसलिए इसमें तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी भी शिरकत करते नजर आएंगे। रिटेशन के दौरान सि्रफ 27 प्लेयर्स ही ऐसे रहे जिन्हें 8 टीमों ने रिटेन किया, बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनपर होगी टीमों की नजरें।
IPL 2022 मैगा ऑक्शन में 5 प्लेयर्स पर होंगी फ्रेंचाइजियों की नजर
1- कगीसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा उन तेज गेंदबाजों में से एक होने वाले हैं, जिन्हें IPL 2022 ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली लगाती नजर आएंगी। रबाडा का आईपीएल में ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है।
उन्होंने 50 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 8.21 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सीजन से पहले सभी को हैरान करते हुए रिलीज कर दिया, जबकि रबाडा लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
रबाडा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में दिल्ली के साथ ही की थी। वह तब से लगातार टीम के साथ बने हुए थे। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर उनके हमवतन एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया। अब जबकि रबाडा ऑक्शन में होंगे, तो यकीनन कई फ्रेंचाइजियां ऐसी होंगी, जो उन्हें अपने साथ जोड़कर तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत करना चाहेंगी। ये तेज गेंदबाज डेथ ओवर में विकेट चटकाऊ गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर है और आईपीएल में ऐसी क्वालिटी वाले गेंदबाज का बोलबाला देखने को मिलता है।
2- ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन इसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम नहीं था। बोल्ट को मुंबई ने आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा था। बोल्ट और बुमराह की जोड़ी ने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि टफ कॉल लेते हुए मुंबई ने बोल्ट को ऑक्शन में भेजने का फैसला किया।
बोल्ट के पास भरपूर अनुभव है। वह पावर प्ले के साथ-साथ डेथ बॉलिंग के मास्टर हैं। यदि आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो बोल्ट ने अब तक बोल्ट ने 62 आईपीएल मैचों में 76 विकेट लिए हैं और 8.4 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। इस बात में संदेह नहीं है कि जब कीवी पेसर का नाम ऑक्शन में आएगा, तो कई फ्रेंचाइजियां उनपर बोली लगाती नजर आएंगी।
3- हर्षल पटेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी IPL 2022 में ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। चूंकि आरसीबी ने 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को रिटेन कर पटेल को ऑक्शन का रास्ता दिखाया है।
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने लंबे वक्त से चली आ रही आरसीबी की डेथ बॉलिंग की कमजोरी को दूर किया था। 32 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। इस शानदार सीजन के बाद उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का भी मौका मिला और उन्होंने वहां भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अब यदि लखनऊ या अहमदाबाद की टीम ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जोड़ती है, तो यकीनन आरसीबी अपने गेंदबाज को वापस लाने के लिए बड़ी रकम तक जाएगी। इसके अलावा कई टीमें उनके पीछे जा सकती हैं।
4- टी. नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन भी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनपर IPL 2022 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की नजर होगी। नटराजन 2017 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया। मगर 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया। वह 4 सीजन SRH के साथ रहे, मगर मैगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर ऑक्शन में भेजने का फैसला किया।
आईपीएल 2020 में उन्होंने सीजन में सबसे अधिक यॉर्कर गेंदें फेंकी थी और उन्हें फ्रेंचाइजी को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मगर अब वह ऑक्शन में नजर आएंगे। असल में, पिछला सीजन नटराजन के लिए अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे।
उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 20 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.23 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और 34.4 के औसत से विकेट लिए। नटराजन को आईपीएल 2020 के शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था।
5- शार्दुल ठाकुर
IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया। ऐसे में अब शार्दुल ऑक्शन में उतरते नजर आएंगे। इस तेज गेंदबाज पर तमाम फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी, क्योंकि शार्दुल ने अपनी काबिलियत को साबित किया है।
वह ना केवल गेंद से मैच पलटने की ताकत रखते हैं, बल्कि उनके पास बल्ले से सहयोग देने की भी काबिलियत है। आंकड़ों की बात करें, तो शार्दुल ने अब तक 61 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 8.89 की इकोनॉमी रेट से रन दिए और 67 विकेट लिए हैं।
वैसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि एमएस धोनी की टीम अपने इस स्टार पेसर को वापस हासिल करने के लिए बड़ी बोली तक जाएगी। मगर दूसरी टीमें भी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक होंगी।