IPL 2022: मैगा ऑक्शन में इन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, 42 साल के खिलाड़ी का नाम भी है शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
In IPL 2022 mega auction, these 5 aged players may be bidding big

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन की तैयारी जोरो-शोरों से हो रही है. इससे पहले 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी होने की खबर सामने आ रही है. लेकिन, अभी तक बीसीसीआई ने इस डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. इस बार टूर्नामेंट में 2 नई टीमों की भी एंट्री हो रही है. ऐसे में इस लीग का रोमांचक तो दोगुना होगा ही लेकिन, उससे पहले फैंस को मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है.

पुरानी 8 फ्रेंचाइजियों को कुल 32 खिलाड़ी रिटेन करने थे. लेकिन, अब तक सिर्फ 23 खिलाड़ियों को रेटिन किया गया है. वहीं कई बड़े स्टार प्लेयरों को मेगा ऑक्शन में जाना पड़ा है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में 19 भारतीय और 8 विदेशी क्रिकेट री मौजूदगी है. हालांकि अब लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को ड्रॉफ्ट के जरिए तीन-तीन खिलाड़ी चुनने हैं. जिसकी आखिरी तारीख 22 जनवरी है.

इसके बाद नीलामी में कई दिग्गजों पर नजरे गड़ी होंगी. उनमें से कुछ ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनपर पैसों की बरसात हो सकती है. हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2020 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में मालामाल किया जा सकता है.

ड्वेन ब्रावो

Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने सीएसके को लीग में सबसे सफल टीमों में से एक बनने में काफी अहम भूमिका निभाई है. लेकिन, 15वें सीजन में रिटेन किए गए खिलाड़ियों में ब्रावो का नाम नजरअंदाज कर दिया गया. पिछले साल भी ब्रावो का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.

खास बात यह है कि ब्रावो बीच के ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. उनका यही टैलेंट उन्हें इस फॉर्मेट में घातक बनाता है. ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले मात्र इकलौते गेंदबाज हैं. 38 साल हो चुके इस क्रिकेटर के प्रदर्शन में उनकी उम्र काफी रोड़ा नहीं बनी. इतनी खूबियों के बाद भी सीएसके को उन्हें नियमों के चलते रिलीज करना पड़ा.

हालांकि इसके बावजूद ये कहा जा सकता है कि उनकी उम्र का नीलामी पर किसी भी तरह का असर देखने को नहीं मिलेगा. कई ऐसी टीमें हैं जिनकी नजर ब्रावो पर गड़ी हुई है. उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 151 मैच में 1537 रन बनाए हैं और वहीं 167 विकेट भी झटके हैं. ब्रावो के इन शानदार रिकॉर्ड्स को देखत हुए ये कह सकते हैं कि इस उम्रदराज खिलाड़ी पर इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हो सकती है.

फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का भी नाम आता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन स्कोरर के मामले में डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर थे. यहां तक कि ऑरेंज कैप हासिल करने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए थे. भले ही डु प्लेसी 37 साल के हैं लेकिन, वह अभी भी विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.

पिछले कुछ सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स में उनका खास योगदान रहा है. वो हमेशा आईपीएल के बड़े मैचों में टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे हैं. पिछले साल गायकवाड़ के साथ एक सफल सलामी जोड़ी के तौर पर उन्होंने जमकर रन बनाए और और दो जोड़ी थी जिनके बल्ले से 14वें सीजन में सबसे ज्यादा रन निकले.

हालांकि चेन्नई की टीम इस सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं कर सकी. अब उन्हें वापस खरीदने के लिए नीलामी में बाकी फ्रेंचाइजियों से सीएसके को कड़ी टक्कर मिलेगी. उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 100 मैच में उन्होंने 2935 रन बनाए हैं. पिछले तीन सीजन पर ध्यान दें तो डु प्लेसी ने 633, 449 और 396 रन बनाए हैं.  ऐसे में यह कह सकते हैं कि डु प्लेसिस पर इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात होना तय है.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ में पहुंचाने में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का योगदान दिल्ली कैपिटल्स में बेहद महत्वपूर्ण रहा है. साल 2019 में उनकी इस टीम में एंट्री हुई थी. इसके बाद से लगातार तीन सीजन में उन्होंने 521, 618 और 587 रन बनाए. यानी उनका स्कोर लगातार 3 सीजन में 500+ रहा.

इतना ही नहीं बाकी पिछले 6 सीजन में भी उन्होंने हर बार कम से कम 400 रन का आंकड़ा छुआ है. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने धव पर भरोसा नहीं जताया और उन्हें रिटेन करने के बजाय रिलीज कर दिया. बीते साल 16 मैच में खेलते हुए उन्होंने 3 अर्धशतक की बदौलत 587 रन बनाए थे.

धवन के इस टूर्नामेंट करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 192 मैच खेले हैं और 5784 रन ठोके हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल भी नीलामी में 36 साल के हो चुके इस क्रिकेटर की उम्र का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कई फ्रेंचाइजियां सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन पर नजरें गड़ाए हुए हैं. ऐसे में इस साल उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल इस बल्लेबाज पर भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात हो सकती है.

इमरान ताहिर

Imran Tahir

इस लंबी लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का भी नाम शामिल है जिन्हें पिछले साल इस टूर्नामेंट में ज्यादा खेलना का मौका नहीं मिल सका. चेन्नई के लिए बीते साल में उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने उतारा था. वहीं साल 2020 में इमरान ताहिर को सिर्फ 3 मुकाबलों में खेलना को मौका मिला था.

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इमरान को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया था बल्कि धोनी की कप्तानी वाली इस टीम में इतने स्टार खिलाड़ी शामिल थे कि उन्हें अंतिम ग्यारह में ज्यादा जगह ही नहीं मिल सकी. आपकी जानकारी के लिए बता दें सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजों में शामिल ताहिर इस समय 42 साल के हैं.

लेकिन, अभी भी टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में वो काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनमें यह भी खासियत है कि अभी भी वो विरोधी टीम को अकेले की बदौलत धराशाई करने की काबिलियत रखते हैं. इस लीग में उन्होंने कुल 59 मैच खेले हैं और 82 विकेट हासिल किए हैं. उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कह सकते हैं कि इस उम्रदराज खिलाड़ी पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है.

डेविड वॉर्नर

David Warner

इस उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) का भी नाम आता है जो पिछले सीजन में अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा का विषय रहे. डेविड इस टूर्नामेंट के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 150 मैच में 41.59 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने 5,449 रन बनाए हैं.

उनकी इस पारी में 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. इस आंकड़े को अभी तक कोई नहीं छू सका है. इसके अलावा साल 2016 में उन्होंने अपनी ही कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था. इसके बावजूद पिछले सीजन में उनके साथ टीम ने जमकर नाइंसाफी की. हालांकि टीम के साथ हुए विवाद के बाद अब वॉर्नर पूरी तरह से आजाद हैं.

उनके आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में जाने के उनके चांस बढ़ गए हैं. हालांकि ऑक्शन से पहले लखनऊ या अहमदाबाद की टीम उन्हें अप्रोच कर सकती है. लेकिन, टी-20 वर्ल्डकप में उनके दमदार प्रदर्शन, लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी कीमत दे सकती हैं.

Faf Du Plessis shikhar dhawan david warner imran tahir IPL 2022 dwayne bravo