IPL 2022: मैगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले ये 5 खिलाड़ी बिकेंगे सबसे महंगे, आप भी जान लीजिए नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
In IPL 2022, these 5 players with a base price of 2 crores can be sold as the most expensive

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आ गई है. 12 और 13 फरवरी को बेंग्लुरू में दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में हर खिलाड़ी की किस्मत का फैसला फ्रेंचाइजियां करेंगी. आईपीएल का ये 15वां सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है और काफी बड़ा भी होगा. जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े स्टार्स एक साथ इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग में शामिल है. यहां दर्शकों को रोमांच, उत्साह मैदान पर जमक देखने को मिलता है. 12 और 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.

इसके अलावा 7 खिलाड़ी यहां एसोसिएट नेशन्स की तरफ से होंगे. इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है. हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका बेस प्राइज भले ही 2 करोड़ है. लेकिन, आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन में ये सबसे महंगे बिकेंगे. डालते हैं इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर एक नजर....

1. क्विंटन डी कॉक

Quinton De Kock

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम साउथ अफ्रीका टीम के महान विकेटकीपर में शुमार क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की, जो दुनिया में अपने न सिर्फ शआनदार विकेटकीपिंग के लिए बल्कि जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. जिसका नमूना हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने पेश किया था. डी कॉक को इस मुंबई ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में उन्होंने अपना नाम मेगा ऑक्शन में दिया है.

क्विंटन डी कॉक का बेस प्राइस 2 करोड़ है. साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच चुका है. जाहिर सी बात है कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक की डिमांड कुछ ज्यादा ही होगी.

क्योंकि 2 नई फ्रेंचाइजी भी इस साल पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं इसके अलावा कई ऐसी टीम हैं जिन्हें बल्लेबाज के साथ ही शानदार विकेटकीपर की भी जरूरत है. खास बात यह है कि इसके अलावा वो ओपनिंग का भी जिम्मा संभालते हैं. यानी एक साथ वो एक फ्रेंचाइजी की 3 समस्या को सुलझा सकते हैं.

डी कॉक ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 77 IPL मुकाबले खेले है और 2256 रन बनाए हैं. इस पारी में एक तूफानी शतक भी शामिल है. इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहाते हुए नजर आ सकती हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में इस समय वो लाजवाब फॉर्म में हैं. इसलिए मेगा ऑक्शन में वो महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.

2. पैट कमिंस

Pat Cummins

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का आता है, जिन्हें इस टूर्नामेंट में काफी लंबा अनुभव रहा है. पिछले साल वो केकेआर टीम का हिस्सा थे और उन्होंने उम्मीद के मुताबिक काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था. पैट कमिंस डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उनका परफॉर्मेंस भी काफी कमाल का रहा है.

हाल ही में पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने टेस्ट कप्तानी सौंपी थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली ही मेजबानी में धारदार गेंदबाजी कर अंग्रेजी टीम को चारो खाने चित कर दिया था. दिलचस्प बात तो यह है कि पैट कमिंक स्ट्राइक गेंदबाज होनेके साथ ही शानदार बल्लेबाज भी हैं.

यानी वक्त पड़ने पर वो टीम के लिए ऑलराउंडर की भी भूमिका निभा सकते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने इसका उदाहरण भी पेश किया था. फ्रेंचाइजियों के पास ऐसे खिलाड़ियों की काफी कमी है जो डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट होने के साथ ही बल्लेबाजी में भी जान फूंक देता है.

यानी कि इस बार उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाजियों में काफी होड़ मचेगी. क्योंकि इस बार 2 नई टीमों की भी एंट्री हुई है और हर किसी को अपनी ऩई संतुलित टीम तैयार करनी है. पैट कमिंस का बेस प्राइज 2 लाख है. लेकिन, उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन में महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में आप देख सकते हैं. जिन पर फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा लुटाएंगी.

3. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का आता है. जो पिछले साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन, इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है. लेकिन, ट्रेंट बोल्ट में वो काबिलियत है कि कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी. एक दौर में उन्होंने मुंबई टीम को बेशुमार कामयाबियां दिलाई थीं.

बोल्ट ने इस टूर्नामेंट में अब तक 62 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.09 की औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से कुल 76 विकेट झटके हैं. उनका जितना रिकॉर्ड शानदार है उतना ही उनका प्रदर्शन भी काफी लाजवाब रहा है. ट्रेंट बोल्ट की खासियत ये है कि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

शुरूआती ओवर में विरोधी टीम को किस तरह से दबाव में लाना है और विकेट निकालना है इसके बारे में उन्हें अच्छी तरह से पता होता है. मुंबई इंडियंस को साल 2020 में चैंपियन बनाने में ट्रेंट बोल्ट की बड़ी भूमिका रही थी. खास बात यह है कि वो पावर प्ले में भी कमाल की गेंदबाजी करते हैं और डेथ ओवर में विकेट निकालने में भी माहिर हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज से कहीं ज्यादा वो महंगे दामों में बिकेंगे.

4. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है. जो मुंबई टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. भारतीय टीम के उभरते सितारों में से एक इस स्टार खिलाड़ी की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में धमाल मचा चुके इस दाएं के बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

इसके साथ ही वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि साल 2021 में इंजरी ने उनके कप्तानी करियर पर भी ग्रहण लगा दिया था. इसलिए उन्होंने इस साल मेगा ऑक्शन में आने का फैसला किया. अय्यर को साल 2018 में दिल्ली ने कप्तानी की कमान सौंपी थी. 2020 तक उन्होंने इस टीम का नेतृत्व किया और न सिर्फ दिल्ली को बुलंदियों पर पहुंचाया बल्कि इसे टॉप-4 और फाइनल में भी पहुंचाया था.

2020 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स उनकी कप्तानी में फाइनल का सफर किया था. लेकिन, मुंबई इंडियंस से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलना जानते हैं और भारतीय पिच पर ऐसे बल्लेबाजों की तलाश अक्सर फ्रेंचाजियों को रहती है.

इस साल मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है. लेकिन, आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में इस प्राइज से कई गुना उनके महंगे बिकने की उम्मीद है.

5. रविचंद्रन अश्विन

ravichandran ashwin

इस लिस्ट में आखिरी और 5वां नाम दुनिया के महानतम स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का आता है. जो अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कई सालों से वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे. लेकिन, इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया.

अश्विन की गेंदबाजी में कई तरह की वैरिएशन है जो उन्हें और भी खास बनाती है. मौजूदा समय में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर में गिने जाते हैं. ऐसे गेंदबाजों की काफी कमी है जो अपने कैरम बॉल पर विकेट लेने की कला से भी खास पहचान बना चुके हैं. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अश्विन बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं.

काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में उनकी सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी हुई है. उम्मीद के मुताबिक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. दिलचस्प बात तो यह है कि अश्विन गेंदबाजी करनमे के साथ ही बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है. लेकिन, उम्मीद है कि इस कीमत से कहीं ज्यादा अश्विन आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में महंगे दामों पर बिक सकते हैं.

Quinton de Kock shreyas iyer Ravichandran Ashwin pat cummins IPL 2022 Trent Boult IPL Mega Auction 2022