IPL 2022 : अनसोल्ड रहे इन 5 ओपनर्स को मिल सकता है इस वजह से मिल सकता है टूर्नामेंट में खेलने का मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 4 openers, who remained unsold in IPL 2022, can be included in the team as a replacement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. इसी महीने की 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन प्रक्रिया संपन्न हुई थी. इस नीलामी में कई स्टार प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई और कई नए खिलाड़ियों की किस्मत भी खुल गई. इस बार का ऑक्शन कई मायनों में खास रहा. क्योंकि इस बार नीलामी में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने पहुंची थी. इन सभी 10 टीमों ने अपने 25-25 खिलाड़ियों की टीम खड़ी की है.

हालांकि अब इंतजार 15वें सीजन के आगाज का है. क्योंकि इस बार खिताब के लिए कुल 10 टीमों में जोरदार भिड़ंत होगी. 22 मार्च से इस सीजन के शुरूआत होने की बात कही जा रही है लेकिन, अभी तक बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसकी डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है.

फिलहाल बात करें मेगा ऑक्शन की तो इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली और कईयों पर पैसों की भी बारिश हुई. लेकिन, आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को अनसोल्ड की लिस्ट में भी शामिल होना पड़ा. ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर....

1. आरोन फिंच

Aaron Finch

आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) को पिछली बार भी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन, पिछले साल 2021 खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड का खिताब जिताया था. इसके बाद उम्मीद थी कि उन्हें ऑक्शन 2022 में खरीददार मिल सकता है. लेकिन, इस बार भी उनकी किस्मत इस मामले में खराब निकली.

हालांकि आरोन फिंच शानदार ओपनर हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का भी अनुभव है. उन्होंने कुल 87 मैच खेले हैं और 2005 रन बनाए हैं. इस पारी में 14 अर्धशतक भी शामिल है. भले ही ऑक्शन में उन्हें खरीददार नहीं मिला. लेकिन, अभी 15वें सीजन के आगाज से पहले उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई न कोई टीम खुद से जोड़ सकती है. क्योंकि कई बार फ्रेंचाइजियों को सलामी बल्लेबाज के तौर पर झटके लग जाते हैं.

कभी इंजरी तो कभी कोई और समस्या की वजह से खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाता है. ऐसी स्थिति में कोई भी टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरोन फिंच को अपनी टीम से ओपनर के तौर पर जोड़ सकती है. क्योंकि उनके पास अनुभव भी है और कप्तानी की भी अच्छी समझ है.

2. मार्टिन गप्टिल

Martin Guptill

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) इस साल भी अनसोल्ड रह गए. गप्टिल अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी-20 में उनका औसत 32 का रहा है. हालांकि, वो सलामी बल्लेबाजे के तौर पर काफी सफल रहे हैं. लेकिन, इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. 2016 में गप्टिल को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा गया था. ये उनका डेब्यू सीजन था.

इस साल उम्मीद थी कि उन्हें खरीददार जरूर मिलेगा. लेकिन, यहां पर उनकी किस्मत खोटी निकली और वो अनसोल्ड रह गए. मेगा ऑक्शन में भले ही वो अनसोल्ड रह गए. लेकिन, अभी तक 15वें सीजन का आगाज नहीं हुआ है और अब भी वो रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी न किसी टीम से जुड़ सकते हैं.

यदि कोई सलामी बल्लेबाज इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले ही किसी तरह की इंजरी का शिकार हो जाता है. तो ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी को उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना होगा. ऐसे में गप्टिल को ये मौका मिल सकता है. पिछले साल और 2020 में भी उन्हें ऑक्शन से निराश होना पड़ा था. उससे पहले 2018 में भी गप्टिल अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि 2019 की नीलामी में उन्हें हैदराबाद ने अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन, उन्हें 2020 में रिलीज कर दिया था.

3. कॉलिन मुनरो

Colin Munro

इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) का भी आता है. जो अनुभवी होने के साथ ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि मेगा ऑक्शन में उन्हें भी अनसोल्ड का सामने करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट में यूं तो फ्रेंचाइजियां अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो देती हैं. लेकिन, मुनरो को नीलामी में एक भी खरीददार नहीं मिला.

फिलहाल मेगा ऑक्शन में भले ही मुनरो की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया है. लेकिन, अभी भी उनके 15वें सीजन में शामिल होने के चांसेस बन सकते हैं. किसी भी ओपनर बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट पर उन्हें इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जगह मिल सकती है. क्योंकि अभी तक ये लीग शुरू नहीं हुई है और अगर कोई सलामी बल्लेबाज इंजर्ड होता है तो उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है.

कॉलिन मुनरों के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह न्यूजीलैंड के लिए 65 से ज्यादा टी-20 मुकाबले में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उम्मीद थी कि उन्हें इस बार कोई न कोई टीम जरूर अपना हिस्सा बनाएगी. लेकिन, इस सीजन में वो अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस टूर्नामेंट में मुनरो खेल चुके हैं.

4. मोहम्मद अजहरूद्दीन

Mohammed Azharuddeen

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) का आता है. जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में केरल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ ही उनमें ओपनिंग और विकेटकीपिंग का भी कॉम्बिनेशन है. जो बेहद शानदार है. बीते साल उन्होंने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा था.

महज 42 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद आरसीबी की टीम ने उनके 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था. हालांकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा में उनके बिकने की उम्मीद थी. लेकिन, मोहम्मद अजहरूद्दीन को इस नीलामी में एक भी खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रह गए.

फिलहाल ऑक्शन में भले ही वो अनसोल्ड रह गए. लेकिन, रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी भी वो 15वें सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. क्योंकि उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.

5- हरनूर सिंह

Harnoor Singh

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम हरनूर सिंह (Harnoor Singh) का आता है जो इस साल अंडर-19 में भारत की ओर से खेलते हुए छाए हुए थे. उम्मीद थी कि उन्हें नीलामी में खरीददार की कमी नहीं होगी. लेकिन, ऑक्शन में चीजें उम्मीद के परे हुईं और वो अनसोल्ड ही रह गए. अंडर19 एशिया कप 2021 के फाइनल मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

भारतीय टीम चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह का अहम योगदान था. हरनूर सिंह चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 412 रन बनाए थे. हरनूर वेस्टइंडीज के मैदानों पर खेले गए अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की ओर से कई बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन, इसके बावजूद आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हुई नीलामी में उन पर किसी भी टीमने बोली नहीं लगाई.

हालांकि इस लीग के आगाज से पहले अभी भी उनके पास मौका है और किसी भी ओपनर खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर वो टीम में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि इनकी बल्लेबाजी में काफी धार है जो किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकती है.

IPL 2022 colin munro IPL Mega Auction 2022 aaron finch Martin Guptill Harnoor Singh