IPL 2022 Final : कभी धोनी से मिलने तो कभी विराट से मिलने... सिक्योरिटी तोड़कर IPL 2022 लाइव मैच में घुस आए फैंस

Published - 31 May 2022, 06:13 AM

Those 3 occasions in IPL 2022 when fans entered the field by dodging security

आईपीएल 2022 (IPL 2022) टीम चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के डाई हार्ट्स फैंस की कमी पूरी दुनिया में नहीं है. फ्रेंचाइजियों के साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी फैंस के मन में अथाह प्यार है. इसका अंदाजा आप समय-समय पर आने वाले वाकयों से लगा सकते हैं. कई बार तो फैन अपने चहेते स्टार्स से मिलने के लिए सभी सीमाओं को दीवारों को लांघ देते हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लाखों की तादाद में फैंस मैच देखने के लिए आते हैं और अपने चहेते सुपरस्टार को सपोर्ट करते हैं और जैसे ही मौका मिलता है उनसे मिलने मैदान में भी पहुंच जाते हैं. कई बार ऐसे वाकया सामना आए हैं जब फैंस ने सुरक्षा के सभी घेरों को तोड़ते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने लाइव मैच में पहुंच गए.

हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में हुई उन 3 घटनाओं का जिक्र करने जा रहे हैं जब फैंस बिना कुछ सोचे अपने सुपरस्टार्स से मिलने बीच मैदान पर पहुंच गए....

1. सुरक्षा घेरे को नजरअंदाज कर धोनी से मिलने मैदान में पहुंच गया फैंस

 MS Dhoni fan broke the security for meet him in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 68वें मैच में सीएसके का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था. इस मुकाबले में एमएस धोनी के फैन ने हद कर दी और सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान पर पहुंच गया. इस दौरान वो सीधे धोनी के पास जाना जाता चाहता था और उनसे मिलना चाहता था. लेकिन, अंपायर की वजह से पॉसिबल नहीं हो पाया. 20 मई को हुए इस मैच में चेन्नई की बैटिंग चल रही थी और धोनी क्रीज पर थे.

इसी बीच युजवेंद्र चहल के ओवर के बाद फैन सीधा स्टेडियम में घुस गया और वह धोनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा. हालांकि तभी मैदानी अंपायर न्यूजीलैंड के क्रिस गैफ़ने दीवार बनकर उस फैन के आगे अड़ गए और उन्होंने फैन को धोनी तक पहुंचने नहीं दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस फैन को किसी तरह मैदान से बाहर निकाला.

2. एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली से मिलने मैदान में घुस गया फैंस

Fans entered the ground to meet Kohli in IPL 2022 Eliminator match

25 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सपर जाएंट्स और रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था और आरसीबी जीत के बेहद करीब थी. इसी बीच मैच के आखिरी समय में एक शख्स सुरक्षाघेरा तोड़कर जबरदस्ती मैदान में घुस गया और दौड़कर विराट कोहली की तरफ आने ही वाला था कि तभी सिक्योरिटी में से एक पुलिसवाले ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया.

मुकाबले अंतिम समय में बाउंड्री लाइन पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक शख्स दौड़कर उनकी तरफ आ रहा था. लेकिन, उसी दौरान सिक्योरिटी से करीब चार लोग उसकी तरफ दौड़े. इनमें से एक पुलिसवाले ने मैदान पर जबरदस्ती घुसे फैन को अपने कंधे पर टांग लिया और मैदान से बाहर ले गया. ये वाकया देख कोहली भी अचंभित रह गए थे.

3. कोहली से मिलने के बाद मैदान पर ही उछलने लगा था फैन

Fan entered the ground to meet Kohli in IPL 2022 Qualifier-2

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान तो एक फैन विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस ही गया था. लेकिन, ये वाकया राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में भी देखने को मिला. दूसरे क्वालीफायर के दौरान किंग कोहली का एक जबरा फैन फिर से सुरक्षा को सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया था. हैरानी तो तब हुई जब कोहली से मिलने के बाद ये फैन इतना खुश दिखा की मैदान पर ही उछलने लगा. आखिर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर निकाल दिया.

यह घटना आरसीबी की पारी के पहले ओवर के दौरान की है जब कोहली स्ट्राइक पर थे. उस दौरान फैन सारी सुरक्षा को तोड़ते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस गया. कोहली से मिलने के बाद फैन उछलता हुआ मैदान से बाहर जा रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर किया. फैन की इस हरकत के चलते कुछ देर तक मैच रूका भी रहा.

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 final CSK vs RR MS Dhoni today ipl match
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.