अंडर-19 के हीरो रहे इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2022 में नहीं मिला एक भी मौका, डेब्यू के लिए भी टीमों ने तरसाया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 3 champions of Under-19 did not even get a chance to debut in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. वहीं लीग स्टेज का अंतिम मैच रविवार (22 मई) को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिंड़त के साथ खत्म होगा. ये सीजन समाप्त होने के करीब है लेकिन, इस साल कई खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका ही नहीं दिया गया.

खासकर अंडर-19 में भारत के लिए खेलते हुए खास छाप छोड़ने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में तो जरूर ध्यान दिया गया. लेकिन, टीम में होने के बाद भी फ्रेंचाइजियों ने उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं दिया. एक तरफ जहां तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले से साबित किया वहीं दूसरी ओर इस साल चर्चाओं में आए कुछ नामी टैलेंट को साबित करने तक का भी मौका नहीं दिया गया.

हम अपनी खास रिपोर्ट में ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया ए टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन, टीम से जोड़ने के बाद भी इन खिलाड़ियों को IPL 2022 की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया.

1. यश ढुल

Yash Dhull DC IPL 2022

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में विजयी भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत टीम को चैंपियन बनाया था. ओपनिंग करते हुए उन्होंने बड़ी से बड़ी टीमों के खिलाफ बल्ले से जमकर रन बटोरे थे. उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हुई मेगा नीलामी में उन्होंने 50 लाख की कीमत देकर अपनी टीम से जोड़ा था.

यश ढुल भी आईपीएल में कैपिटल्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद बेहद खुश थे. वहीं फैन्स को भी इस बात की पूकी उम्मीद थी कि यश ढुल को कम से कम एक मैच में डेब्यू करने का मौका तो दिया ही जाएगा. लेकिन, राजधानी की मैनेजमेंट ने अब तक एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. आईपीएल 2022 के पूरे सीजन यश सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आए.

2. राजवर्धन हेंगरगेकर

Rajvardhan Hangargekar CSK

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में विजयी टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राजवर्धन हंगेरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) को भला कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने के लिए सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल की प्रतिभा दिखाई थी. उनके परफॉर्मेंस की चर्चा पूरे विश्व में हो रही थी. इसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उनका नाम नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया.

ऑक्शन के दौरान उनके पीछे कई टीमें भागी. लेकिन, अंत में राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल कर लिया था. तेज गेंदबाज इस ऑक्शन में 30 लाख रुपए का बेस प्राइस लेकर उतरे थे. राजवर्धन निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. लेकिन, इसके बावजूद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक भी मुकाबले में डेब्यू का मौका नहीं दिया.

3. विक्की ओस्तवाल

Vicky Ostwal

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) का नंबर आता है जिन्होंने अंडर-10 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए अपनी स्पिन से विरोधियों को जमकर छकाया था. उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था.

इस साल सीजन शुरू होने से पहले ओस्तवाल नीलामी में 20 लाख रूपए के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. ऐसे में अस बाएं हाथ के स्पिनर कैपिटल्स ने इसी कीमत पर खुद से जोड़ लिया था. ओस्तवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे थे. इसके बावजूद भी विक्की ओस्तवाल को राजधानी मैनेजमेंट ने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया और वो पूरे सीजन सिर्फ बेंच पर बैठे रहे.

IPL 2022 Under 19 World cup 2022 yash dhull Rajvardhan Hangargekar Vicky Ostwal