IPL 2022 में ये 3 विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं अपनी टीम के लिए सिर दर्द, लगातार कर रहे घटिया प्रदर्शन

Published - 30 Apr 2022, 05:58 AM

Team India- 3 young IPL 2022 Players

IPL 2022: आईपीएल के 15 वें संस्करण का आयोजन भारत में बड़े शानदार अंदाज़ में हो रहा है. फैंस 2 साल के बाद स्टेडियम में बैठ कर एक बार फिर आईपीएल का आनंद उठा रहे हैं. इस सीज़न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का बोलबाला रहा है. गुजरात टाइटंस की टीम 14 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है.

वहीं इस सीज़न आईपीएल में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने भी काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. हालांकि टूर्नामेंट में कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं. जोकि अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 इस खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं.

1) ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2021 का सीज़न गज़ब का रहा था. जिसके चलते आरसीबी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रूपये की मोटी रकम में रिटेन किया था. ऐसे में इस सीज़न भी टीम और फैंस को उनसे काफी ज़्यादा उम्मीदें थी, लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हमे मैक्सवेल का वो ताबड़तोड़ रूप नहीं देखने को मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक मैक्सवेल ने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने महज़ 119 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से एक मैच में अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है. लेकिन यह खिलाड़ी इस सीज़न अपने टच में नज़र नहीं आ रहा है. साथ ही गेंदबाज़ी से भी मैक्सवेल ने कुछ खास नहीं किया है. इन आकड़ो को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि आरसीबी के अहम खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल अपनी फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं और कहीं ना कहीं टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं.

2) पैट कमिंस

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान और घातक तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. केकेआर ने मेगा ऑक्शन के दौरान एक बार फिर कमिंस पर भरोसा दिखाया और 7.25 करोड़ की मोटी रकम देकर उनको एक बार फिर टीम में शामिल किया.

हालांकि इस सीज़न पैट कमिंस अपनी गेंदबाज़ी से काफी फींके नज़र आए और काफी महंगे भी साबित हुए. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पैट कमिंस ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन साथ ही पैट काफी महंगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने हर मैच में 10 से उपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं. जिसके चलते उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में कमिंस का फॉर्म भी केकेआर के लिए सिरदर्द बन गया है.

3) जॉनी बेयरस्टो

Jonny Bairastow

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स की रेड और गोल्डन जर्सी में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. जॉनी बड़ी पारी खेलने के लिए बखूबी जाने जाते हैं. इससे पहले आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़ी पारियां खेली हैं और शतक भी जड़ा है. लेकिन इस सीज़न बेयरस्टो बिलकुल अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं और पंजाब किंग्स के लिए लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं.

बेयरस्टो से पंजाब किंग्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह इंग्लिश खिलाड़ी इस बार पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक जॉनी बेयरस्टो ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 47 रन बनाए हैं. अब तक बेयरस्टो इस सीज़न एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जोकि पंजाब के लिए काफी चिंता की बात है. अगर आगे भी यही सिलसिला चलता रहा तो टीम ने बहुत जल्दी प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का कदम भी उठा सकती है.

Tagged:

IPL 2022 Ruturaj Gaikwad Jonny Bairastow Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.