IPL 2022: सबसे उम्रदराज 3 भारतीय खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में लेंगे हिस्सा, एक की 8 साल बाद हो रही है वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
3 oldest Indian players of IPL 2022, who part OF mega auction

IPL 2022 के लिए 12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है और उसके लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने उम्र के काफी बड़े पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. लेकिन, इसके बाद भी खेल में उनकी दिलचस्पी इस कदर है कि उन्होंने अपना नाम नीलामी के लिए दिया है.

इस साल मेगा ऑक्शन में ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें भारत के खिलाड़ी तो होंगे ही इसके साथ ही विदेशी टीमों के प्लेयर्स भी होंगे. जिनका भविष्य नीलामी में तय होगा. इनमें से कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जिनका मेगा ऑक्शन में बिकना लगभग तय है. यानी इस बार की नीलामी पहले से भी ज्यादा रोमांचक होगी. क्योंकि 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

हम अपने इस खास आर्टिकल में भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा उम्रदराज हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 नीलामी में उन्होंने भी अपना नाम दिया है. इनमें से कुछ के बिकने लगभग चांसेस हैं. डालते हैं आसे ही 3 खिलाड़ियों पर एक नजर....

1. एस. श्रीसंत

S. Sreesanth

मौजूदा आईपीएल सत्र की बात करें तो इसमें भारत की ओर से ऑक्शन में नाम देने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में एस श्रीसंत (S. Sreesanth) का नाम आता है. जिनकी 8 साल बाद आईपीएल में वापसी होने जा रही है. 39 साल के हो चुके इस खिलाड़ी को 7 साल का बैन झेलना पड़ा था.

श्रीसंत पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे. जिसके बाद उन्हें सिर्फ जेल की सजा ही नहीं बल्कि प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था. केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 साल के एस. श्रीसंत लीग में फाइनली वापसी की राह पर हैं. हालांकि इनके पास पहले से ही इस टूर्नामेंट में 44 मैच खेलने का अनुभव है. जिसमें इन्होंने कुल 40 विकेट झटके हैं.

इन्होंने अपना आखिरी सीजन मैच साल 2013 में खेला था. इसके बाद इनके करियर पर ऐसा ग्रहण लगा कि लंबे सालों बाद उन्हें खेल से दूर रहना पड़ा. हालांकि भारत की ओर एस श्रीसंत आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में नाम देने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

2. अमित मिश्रा

Amit Mishra

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra) का भी आता है जिन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. वर्तमान में 39 साल के हो चुके इस खिलाड़ी ने अपना पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था. लेकिन, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे.

हालांकि ओवरऑल अमित मिश्रा का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस साल कौन सी टीमें उन पर दांव चलेंगी ये कहना अभी मुश्किल है. इस साल 2 नई टीमों की एंट्री हुई है और जाहिर सी बात है कि फ्रेंचाइजियों की नजरें युवा खिलाड़ियों के साथ ही  उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी टिकी हुई हैं.

ऐसे में भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी में लेग स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम है. 39 साल के अमित मिश्रा इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने 166 विकेट झटके हैं. यानी कि आईपीएल 2022 ऑक्शन में उन पर दांव खेला जा सकता है.

3. अंबाती रायडू

Ambati Rayudu

इस लिस्ट में तीसरे भारतीय उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम आता है जिन्होंने इस साल भी ऑक्शन में अपना नाम दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज और विकेटकीपर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. पिछले सीजन में वो सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन, इस पर उन्हें रिलीज कर दिया गया.

हालांकि अंबाती रायडू अभी 37 साल के ही हैं लेकिन, कई क्रिकेट इस उम्र में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लेते हैं. इसलिए इसमें अंबाती का नाम भी आना लाजमी है. लेकिन, उनके प्रदर्शन पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता. अंबाजी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

खास बात ये है कि मध्यक्रम को मजबूती देने के साथ ही अंबाती रायडू विकेटकीपिंग भी करते हैं और इस बार कई फ्रेंचाइजियां ऐसी हैं जिन्हें विकेटकीपर की खास जरूरत है. ऐसे में अंबाती पर टीमें दांव खेल सकती हैं.

S. Sreesanth amit mishra IPL 2022 ipl 2022 mega auction Ambati Rayudu